रुद्रप्रयाग: पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात व चन्द्र शिला की तलहटी में बसे भगवान तुंगनाथ (Tungnath temple) के कपाट वेद ऋचाओं व मंत्रोच्चारण के साथ दोपहर 12 बजे कर्क लगन में ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गए। देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु कपाट खुलने के साक्षी बने, जबकि तुंगनाथ सहित सभी सहायक मन्दिरों को लगभग 10 कुन्तल फूलों से सुसज्जित किया गया। साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें..मंदिर के गेट के सामने नमाज पढ़ने बैठी महिला के पास…
शुक्रवार सुबह चोपता में ब्रह्म बेला पर विद्वान आचार्यों ने पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजायें संपन्न कर भगवान तुंगनाथ सहित तैतीस कोटि देवी-देवताओं का आवाहन किया। ठीक 8 बजे भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली का भव्य श्रृंगार कर आरती उतारी गई तथा भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने चोपता से कैलाश के लिए प्रस्थान किया। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश रवाना होने पर भक्तों ने पुष्प, अक्षत्रों से अगुवाई की और लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर मनौती मांगी। भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली ने सुरम्य मखमली बुग्यालों में नृत्य कर साढ़े ग्यारह बजे डोली अपने धाम पहुंची तथा मुख्य मन्दिर की तीन परिक्रमा कर सहायक मन्दिरों मे शीश नवाया।
ठीक 12 बजे कर्क लगन में भगवान तुंगनाथ (Tungnath temple) के कपाट वेद ऋचाओं व मंत्रोच्चारण के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये। कपाट खुलने के बाद मठापति रामप्रसाद मैठाणी व आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी सहित विद्वान आचार्यों ने अनेक पूजायों संपन्न की तथा पांच सौ से अधिक भक्तों ने भगवान तुंगनाथ के स्वयंभू लिंग पर जलाभिषेक कर विश्व शान्ति व समृद्धि की कामना की। इस मौके पर प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी, डॉ प्रमोद रावत, प्रधान विजयपाल नेगी, योगेन्द्र नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य जयवीर सिंह नेगी, अतुल मैठाणी, विजय भारत मैठाणी, विनोद मैठाणी, संजय मैठाणी, प्रकाश मैठाणी, रवीन्द्र मैठाणी, रमेश चन्द्र मैठाणी, जय सिंह चौहान, विजय सिंह चौहान, सन्दीप रावत, चन्द्र मोहन बजवाल, जीतपाल सिंह भंडारी, रवीन्द्र भटट, नवदीप नेगी, बुद्धि बल्लभ सेमवाल, प्रदीप बजवाल, राजस्व उपनिरीक्षक सतीश भटट सहित देश-विदेश के हजारों श्रद्धालु व हक-हकूकधारी मौजूद थे।
दस कुन्तल फूलों से सजे मंदिर
कपाट खुलने के पावन अवसर पर धीर सिंह नेगी व सुरेन्द्र असवाल सहित विभिन्न भक्तों द्वारा भगवान तुंगनाथ सहित सहायक मन्दिरों को दस कुन्तल फूलों से सजाया गया। इस दौरान नारायण दत्त जुयाल तथा विपिन शर्मा की ओर से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।डोली प्रभारी प्रकाश पुरोहित ने बताया कि तृतीय केदारनाथ भगवान तुंगनाथ धाम में शंकर के भुजाओं की पूजा की जाती है। आज विधि-विधान के साथ भगवान केदारनाथ के कपाट खोल दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर का यह धाम चोपता मोटरमार्ग से महज साढ़े तीन किमी की दूरी पर है और यहां आकर मनुष्य को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)