Featured लाइफस्टाइल हेल्थ

होठों को मुलायम और गुलाबी बनाये रखने को आजमायें यह घरेलू नुस्खे

नई दिल्लीः खूबसूरत और गुलाबी होठ सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं और यह हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके होठों की ब्यूटी हमेशा बरकरार रहे। कभी-कभी होठों की देखभाल न करने या काॅस्मेटिक के अधिक इस्तेमाल के चलते होंठ अपनी प्राकृतिक सुंदरता खो देते हैं। मौसम में होने वाले बदलाव या शरीर में किसी तत्व की कमी के चलते भी होंठ काले या रूखे होने लगते हैं। ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है। इनकी सुंदरता और चमक को कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा कर वापस लाया जा सकता है। आइए जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में जिनकी मदद से आपके होंठ हमेशा गुलाबी और खूबसूरत बने रहेंगे।

नारियल तेल- प्राकृतिक चीजें हमेशा स्किन के लिए फायदेमंद होती है। ऐसे में नारियल तेल के इस्तेमाल से होंठ हमेशा खूबसूरत और मुलायम बने रहते है। ऐसे में रात के समय होठों की नारियल तेल से मसाज करना बेहद लाभकारी होता है।

गुलाबजलः गुलाबजल होठों का भी ख्याल रखता है। रात में सोने से पहले गुलाबजल को काॅटन की मदद से होठों पर लगाने से डेड स्कीन निकल जाती है और होठों पर प्राकृतिक चमक भी आती है।

मलाई- मलाई स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। बहुत पुराने समय से दूध, दही और मलाई का इस्तेमाल खूबसूरती को निखारने के लिए किया जाता है। ऐसे में यदि आपके होंठ रूखे और फटे हैं। तो इस समस्या का समाधान मलाई है। रात में सोने से पहले मलाई से होठों की मसाज करें और रातभर लगे रहने दें। इससे होंठ गुलाबी और मुलायम हो जायेंगे।

ये भी पढ़ें..दर्दनाक ! कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग, एक महिला...

दूध और हल्दी- होठों की प्राकृतिक सुंदरता और चमक बनाये रखने के लिए एक चम्मच दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाकर इसे होठों पर लगायें और कुछ देर तक लगे रहने दें। इससे होठों की खोई चमक वापस आ जाएगी और वह रूखे भी नजर नहीं आयेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)