नई दिल्लीः आज पूरा देश फ्रेंडशिप डे मना रहा है। दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को मनाया जाता है, लेकिन भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। भारत में दोस्ती को बहुत ही पवित्र रिश्ता माना जाता है और आज के दिन दोस्तों के साथ मिलकर एक-दूसरे के रिश्ते को सराहा जाता है। दोस्ती का संबंध भले ही खून से नहीं होता परंतु यह इंसान के दिल के सबसे करीब होता है। व्यक्ति अपने जीवन से जुड़ी किसी भी समस्या जो वह अपने सगे संबंधियों से शेयर नहीं कर पाता वह अपने दोस्त को बताता है और सच्चे दोस्त अपने मित्र की समस्याओं को सुनकर उससे निकलने के उपाय भी बताते हैं। वहीं जब भी मित्रता की मिसाल की बात आती है तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा का नाम सर्वप्रथम लिया जाता है। सच्चे मित्र किसी भी परिस्थिति में अपने मित्र का साथ नहीं छोड़ते हैं। कुछ महान हस्तियाें ने मित्रता को अपनी भाषा में परिभाषित किया है।
भगवान बुद्ध के विचार
भगवान बुद्ध के मुताबिक निष्ठाहीन और दुष्ट मित्र जंगली जानवर से कहीं अधिक डरावने होते हैं। जंगली जानवर संभवतः आपके शरीर को ही घायल करेगा, लेकिन एक दुष्टमित्र आपके मन को भी घायल कर सकता है।
विलियम शेक्सपियर के विचार
विलियम शेक्सपियर ने कहा था कि सच्चा मित्र वह होता है जो आप जैसे हैं, वैसे ही आपको जानता हो। समझता है कि आप कहां थे, स्वीकार करता है कि आप क्या बन गए हैं और फिर भी धीरे-धीरे आपको आगे बढ़ने देता है।
यह भी पढ़ेंःपेगासस मामलाः सुप्रीम कोर्ट इस दिन से करेगा सुनवाई, रमना और सूर्यकांत की बेंच करेगी सुनवाई
विलीयम पेन के विचार
विलीयम पेन ने कहा था कि एक सच्चा दोस्त सही सलाह देता है, निःसंकोच सहायता करता है, मित्र के लिए जान जोखिम में डाल देता है, सब कुछ धैर्यपूर्वक सहता है, हिम्मत से बचाव करता है और बिना बदले दोस्ती बरकरार रखता है।