बोकारो में ट्रक ने युवक को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

32

बोकारो: नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी-नावाडीह-फुसरो मुख्य सड़क गोबरगढ़ा पर शनिवार को ट्रेक ने 11वीं के छात्र आशीष कुमार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर तीन घंटे सड़क पर जाम लगा दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया लिया। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, प्रमुख पूनम देवी, बीडीओ संजय सांडिल्य, मुखिया संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, स्थानीय मुखिया गायत्री देवी, बेरमो इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह, पेंक थाना प्रभारी सुमन कुमार, चंद्रपुरा थाना प्रभारी कार्तिक महतो, झामुमो के जयनारायण महतो, भाजपा के रणविजय सिंह पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही घरवालों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें-भारी मात्रा में जाली नोटों के साथ हावड़ा ब्रिज पर पकड़ा…

इधर, ट्रक मालिक ने मुआवजे के तौर पर पचास हजार रुपये दिए। साथ ही शेष राशि को एक सप्ताह के अंदर देने का भरोसा दिया। बीडीओ संजय सांडिलय ने बताया कि सरकारी लाभ भी दिया जाएगा। ट्रक मालिक ने एक लाख रुपये देनी की बात कही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)