हजारीबाग की ओर जा रहे ट्रक का ब्रेक फेल, हाइड्रा से टकराकर गुमटी में घुसा, एक की मौत

0
23

रामगढ़ : चुटूपालू घाटी में एक बार फिर एक ट्रक (truck) काल बन कर दौड़ता हुआ नजर आया। मंगलवार की शाम इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। लेकिन, जिसने भी इस हादसे को देखा सभी का कलेजा मुंह को आ गया। रांची से हजारीबाग की ओर जा रहे ट्रक (truck) का घाटी में अचानक ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद यह ट्रक मौत का ट्रक बन गया। माया टुंगरी मोड़ से यह ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर दौड़ने लगा।

ये भी पढ़ें..अब सुगम होगी बसों की यात्रा, 16 नई बसों का सीएम…

सैनी होटल पार करते ही अनियंत्रित ट्रक (truck) ने सड़क के किनारे खड़े एक हाइड्रा में जबरदस्त टक्कर मारी और फिर वहां मौजूद गुमटी से टकराकर रुक गई। इस हादसे में गुमटी संचालक नरेश प्रसाद 55 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाल-बाल बचा पेट्रोल पंप:-

चतुपालु घाटी में अनियंत्रित ट्रक (truck) जब मौत बनकर दौड़ने लगा तो वहां मौजूद लोग अपनी गाड़ियों को छोड़कर भागने लगे। पटेल चौक के पास पोद्दार पेट्रोल पंप इस हादसे में बाल-बाल बचा। अगर 20 मीटर और तेज रफ्तार से दौड़ता हुआ ट्रक आगे बढ़ता है तो पेट्रोल पंप भी इसकी जद में आ सकता था। पेट्रोल पंप पर धूल का ऐसा गुबार उठा कि वहां मौजूद लोग भी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग उठे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…