Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर केमिकल से भरा ट्रक बना आग का गोला, ड्राइवर-क्लीनर...

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर केमिकल से भरा ट्रक बना आग का गोला, ड्राइवर-क्लीनर ने ऐसे बचाई जान

truck-fire

मेरठः दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब केमिकल से भरे एक ट्रक में भीषण आग (truck fire) लग गई। हालांकि इस दौरान ड्राइवर-क्लीनर ने किसी तरफ ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं ट्रक को जलता देख राहगीरों ने स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जानकारी होते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक से कुदकर बचाई जान

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब छह बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर काशी टोल प्लाजा के पास दिल्ली से मेरठ आते समय सड़क पर चल रहे एक ट्रक के पिछले टायर में घर्षण के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे ट्रक को अपने आगोश में ले लिया। आग ट्रक के पिछले हिस्से में रखे केमिकल तक फैल गई थी। इसके बाद ड्राइवर और क्लीनर ने किसी तरह ट्रक रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। इस आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई।

ये भी पढ़ें..Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा मामले की सुनवाई टली, वकील ने वापस लिया नाम

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची और दो गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे तक ट्रक धूं-धूंकर जलता रहा। जब तक ट्रक में लदा केमिकल जलकर नष्ट नहीं हो गया। फिलहाल इस अग्निकांड़ में कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि ट्रक केमिकल लादकर सिडकुल की ओर जा रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें