Home उत्तर प्रदेश Hamirpur: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, किशोरी समेत तीन...

Hamirpur: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, किशोरी समेत तीन लोगों की मौत

hamirpur-accident

हमीरपुरः जिले के कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। हादसे के बाद भागे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत नारायच गांव के समीप कानपुर-सागर नेशनल हाइवे-34 में यह हादसा हुआ। हादसे में तीन लोगों की असमय जानें चली गईं। महोबा जनपद के खरेला थाना क्षेत्र के सलुआ गांव निवासी सुनील कुमार अहिरवार (25) पुत्र प्रताप अहिरवार व विनोद (21) पुत्र रामकृपाल मोटरसाइकिल (बाइक) से मौदहा की तरफ आ रहे थे। बाइक पर 16 वर्षीय अर्चना भी सवार थी। कानपुर-सागर नेशनल हाइवे पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद भागे ट्रक को महोबा जनपद के खन्ना थाने की पुलिस ने पकड़ लिया है।

यह भी पढ़ें-कर्नाटक सीएम विवाद: शिवकुमार बोले, यह मामला हम आलाकमान पर छोड़ते…

शादी की खुशियों में मातम छाया

मृतकों में सुनील शादीशुदा था। उसकी डेढ़ साल की एक बच्ची भी है। मृतक के भाई राकेश कुमार ने बताया कि परिवार में अभी शादी होने वाली है और सभी लोग शादी के कामों में ही व्यस्त थे। इसी बीच सुनील और विनोद कहीं काम से ही गये थे। लेकिन दोनों के साथ वह युवती कौन थी। इस बारे में परिजनों को कोई जानकारी नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version