Tuesday, April 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशJhansi News : खंभे से टकराई ट्रक में लगी भीषण आग, गंभीर...

Jhansi News : खंभे से टकराई ट्रक में लगी भीषण आग, गंभीर रुप से झुलसे चालक व क्लीनर

Jhansi News : मामला झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में झांसी कानपुर राजमार्ग पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे प्याज से लदा ट्रक सड़क के किनारे लगे खंबे से टक्कर हो गई। और इस हादसे में ट्रक का टायर फटने से ट्रक पलट गया और ट्रक में भीषण आग लग गई। आनन-फानन में राहगीरों नें ट्रक में फंसे चालक व क्लीनर को बाहर निकाला।

गंभीर रुप से झुलसे चालक व क्लीनर      

बताया जा रहा है कि, दोनों गंभीर रुप से झुलस गए थे, गंभीर अवस्था में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें, गुवाहाटी से प्याज लेकर कानपुर की ओर जा रहा ट्रक पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम सेसा में ओवरब्रिज के नीचे अनियंत्रित होकर खंबे से टकरा गया। टक्कर लगते ही ट्रक पलट गया और एक जोरदार धमाके के साथ ट्रक में भीषण आग लग गई। राहगीरों और आस पास के लोगों ने किसी प्रकार ट्रक में फंसे चालक गुरूचरन और उसके साथी क्लीनर को बाहर सुरक्षित निकाला। लेकिन इस पूरी मशक्कत के बीच दोनों थोड़ा झुलस गए। झुलसी अवस्था में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Jhansi News मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड   

इधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवागमन सुचारू कराने का प्रयास शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक घटना होते ही फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। लेकिन आधा घंटा से अधिक गुजरने के बाद भी फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंची थी। इस सम्बन्ध में पूंछ थाना प्रभारी निरीक्षक जे. पी. पाल ने बताया कि, ट्रक पलटते ही टायर फटने के साथ उसमें आग लग गई थी। हालांकि, गनीमत रही कि चालक व क्लीनर दोनों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें