नहरी पानी चोरी की समस्या से परेशान किसानों ने लगाया जाम, एसडीओ ने किया ये काम

7

 

हिसारः नहरी पानी की कमी के कारण खेतों में सूख रही फसलें और नहरी पानी चोरी की समस्या से परेशान खरड़ गांव के किसानों ने शनिवार शाम को जींद रोड स्थित गगन खेड़ी गांव के बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। जाम की अध्यक्षता खरड़ गांव निवासी भारतीय किसान यूनियन के प्रधान कुलदीप ने की।

जाम के दौरान किसानों ने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा गगन खेड़ी गांव में माइनर का हेड बनाया गया है। इधर विभाग ने इस माइनर में करीब ढाई फीट पानी कम कर दिया है। इससे खरड़ गांव के खेतों में सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंच पाता है। इस दौरान किसान यूनियन के प्रधान कुलदीप खरड़ ने कहा कि खरड़ गांव में पानी पहुंचने से पहले ही कई ग्रामीण रास्ते में अवैध पाइप लगाकर पानी चोरी कर लेते हैं। हमने कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी है। लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। किसानों द्वारा सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसानों ने समस्या का समाधान होने तक जाम खोलने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-यूपी में रविवार को भी खुलेंगे स्कूल, बच्चों के लिए की जाएगी विशेष व्यवस्था

सिंचाई विभाग के एसडीओ संदीप मौके पर पहुंचे और किसानों की बात सुनकर गगनखेड़ी हेड से नहर में पानी की व्यवस्था कराई। इसके बाद किसानों ने जाम खोल दिया। जाम के दौरान राजू खराड़, दलसेर सिंह, शमशेर सिंह आदि मौजूद थे। किसानों द्वारा लगाए जा रहे जाम के दौरान नारनौंद से हांसी आते समय राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने गगनखेड़ी बस स्टैंड पर किसानों से बातचीत की। इसी बीच राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने हिसार के डीसी उत्तम सिंह को फोन किया, जिस पर डीसी उत्तम सिंह ने दीपेंद्र हुड्‌डा को आश्वासन दिया कि वह सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान कराएंगे। डीसी के आश्वासन के बाद सांसद दीपेंद्र हुड्डा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए हांसी रवाना हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)