Featured लाइफस्टाइल हेल्थ

Hair Care Tips: बालों के झड़ने से हैं परेशान, तो जरूर ट्राई करें ये नेचुरल हेयर सीरम

homemade-hair-serum Hair Care Tips: नई दिल्लीः बालों को गिरना सामान्य बात है। लेकिन इनका हद से ज्यादा गिरना चिंता का विषय है। मानसून के मौसम में भी बालों को टूटना सामान्य बात है। लेकिन अगर बाल ज्यादा झड़ रहे हैं तो इसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है। बालों को टूटने से रोकने के लिए बाजार में कई तरह के कॉस्मेटिक्स उपलब्ध होते हैं। जिनके कभी-कभी साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में बालों की सेहत में सुधार को घरेलू चीजों को उपयोग करना लाभकारी होता है। ऐसे ही एक हेयर सीरम के बारे में हम आपको बता रहे है। जिसके उपयोग से न केवल बालों का टूटना कम होगा। बल्कि इस सीरम के उपयोग से बाल घने और लंबे भी होंगे। आइए जानते हैं इस नेचुरल हेयर सीरम के बारे में।

हेयर सीरम के लिए सामग्री

एक गिलास पानी एक चम्मच प्याज के बीज (कलौंजी) एक चम्मच चाय की पत्ती एक चम्मच मेथी 4 से 5 करी पत्ता दो प्याज के छिलके एक इंच अदरक का टुकड़ा

इस तरह बनायें हेयर सीरम

  • इस होममेड हेयर सीरम को बनाने के लिए एक लोहे की कड़ाही को गैस पर रखें। अब इसमें एक गिलास पानी डालें और इसे उबलने दें।
  • इसके बाद सौंफ, चायपत्ती, मेथी दाना, करी पत्ता, प्याज के छिलके, अदरक को पीसकर इस पानी में डाल दें।
  • अब इस मिश्रण को धीमी आंच पर 8 से 10 मिनट तक उबालें।
  • इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब मिश्रण अच्छे से ठंडा हो जाए तो इसे छानकर एक बोतल में रख लें। बालों को टूटने से रोकने के लिए घरेलू हेयर सीरम तैयार है।
ये भी पढ़ें..Hair Care: कम उम्र में ही तेजी से सफेद हो रहे...

हेयर सीरम का उपयोग कैसे करें

  • हेयर सीरम का इस्तेमाल करने से पहले बालों को कंघी से सुलझा लें
  • अब इस सीरम को जड़ों पर अच्छी तरह छिड़कें।
  • इसके बाद उंगलियों की मदद से बालों की करीब 10 से 15 मिनट तक मसाज करें।
  • अब बालों को बांध लें और 1 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में बालों को किसी भी माइल्ड शैंपू से धो लें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)