
हुगलीः जिले के धनियाखाली में आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक ने अपने माता, पिता और बड़ी बहन की हत्या करने के बाद आत्महत्या की कोशिश की। युवक को धनियाखाली ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार प्रेमथेम घोषाल अपनी मां श्रद्धा घोषाल और पिता असीम घोषाल के साथ धनियाखाली मे रहता था। प्रेमथेम ट्यूशन पढ़ाकर किसी तरह अपने परिवार का गुजारा करता था। उसके परिवार में आमदनी से अधिक खर्चा था। युवक के माता और पिता बीमार रहते थे। प्रेमथेम भी लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित बताया गया है। इसके अलावा प्रेमथेम को अपनी बड़ी बहन का पल्ली का परिवार भी चलाना पड़ता था क्योंकि पल्ली का पति बेरोजगार था। इस कारण वह जो भी कमाता उसका एक बड़ा हिस्सा दवाओं पर खर्च हो जाता था। पहले प्रेमथेम कोरोना से संक्रिमित हुआ तो उसका ट्यूशन भी बंद होने की कगार पर आ गया था और वह मानसिक रूप से टूट चुका था। इसी बीच भैया दूज के मौके पर प्रेमथेम की बहन पल्ली भी उसके घर आई थी।
मंगलवार सुबह रोज की तरह प्रेमथेम के छात्र उसके घर ट्यूशन पढ़ने पहुंचे लेकिन ट्यूशन वाले कमरे का दरवाजा बंद था। दरवाजा खोलने के बाद छात्रों ने देखा कि रक्तरंजित प्रेमथेम तड़प रहा थे। यह देखकर छात्र वहां से भाग गए और लोगों को पूरी बात बताई। इलाके के लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि प्रेमथेम के मां, पिता और बड़ी बहन का शव पड़ा हुआ था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया और घायल प्रेमथेम को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम कर लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ेंः-होटल में महिला के साथ इश्क लड़ा रहे थे इंस्पेक्टर साहब,…
इस संबंध में जिला पुलिस (ग्रामीण) अधीक्षक अमनदीप ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मामले के बारे में सटीक तौर पर कुछ कह पाना संभव होगा। प्राथमिक तौर पर यह लगता है कि आर्थिक तंगी के कारण ही युवक ने अपने माता, पिता और बहन की हत्या के बाद आत्महत्या की कोशिश की है। युवक ने ब्लेड से शरीर की नसों को काटकर यह हत्याएं की गईं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)