नई दिल्लीः त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना जारी है। वहीं एहतियात के तौर पर सभी मतगणना केंद्रों में और उसके आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। चुनाव आयोग ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जबकि मतगणना प्रक्रिया के लिए सूक्ष्म पर्यवेक्षकों और मतगणना पर्यवेक्षकों सहित कई अन्य अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। मतगणना हॉल में मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी लगाए गए हैं और पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है।
शुरूआती रुझानों में भाजपा गठबंधन तीन में दो राज्यों में बढ़त बनाए हुए है। जबिक एक राज्य में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। त्रिपुरा में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हालांकि रुझानों लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है । भाजपा बहुमत के आंकड़े के आसपास तक ही पहुंच पा रही है। जबिक नागालैंड में भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत मिल चुका है। यहां रुझानों में भाजपा और एनडीपीपी गठबंधन क्लीन स्वीप करता दिख रहा है। वहीं मेघालय में एनपीपी 20 सीटों, बीजेपी 12 और टीएमसी भी 9 सीटों पर आगे चल रही है। मेघालय के रुझानों से यह साफ हो गया है कि यहां त्रिशंकु विधानसभा देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें..राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे चार श्रद्धालुओं की मौत
बता दें कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए नागालैंड और त्रिपुरा में अपनी सत्ता बरकरार रखने की चुनौती होगी। वहीं मेघालय में बीजेपी ने इस बार इस काफी ताकत लगाई है। मेघालय में कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी, भाजपा और कांग्रेस के अलावा टीएमसी चुनाव मैदान में है।
त्रिपुरा की 60 सीटों के रुझान में बीजेपी 26 सीटों पर जबकि कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन 22 सीटों पर आगे है। वहीं तीपरा मोथा 11 सीटों पर आगे है, जबकि 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे है। मेघालय में टीएमसी 20 सीटों पर आगे है, एनपीपी 12 सीटों पर आगे है, अन्य 16 सीटों पर आगे हैं। बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है. नागालैंड की 60 सीटों के रुझानों में बीजेपी गठबंधन 52 सीटों पर आगे चल रहा है, NPF 5 सीटों पर आगे चल रहा है, कांग्रेस 1 और NPP 2 सीटों पर आगे चल रही है.
त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे, जहां राज्य की 60 सीटों के लिए 31 महिलाओं सहित 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 28.14 लाख मतदाताओं में से 89.95 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। अधिकारियों ने बताया कि त्रिपुरा में 21 जगहों पर 60 केंद्रों पर मतगणना जारी है।
मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव में 27 फरवरी को मेघालय के 21.75 लाख मतदाताओं में से 85.17 प्रतिशत और नागालैंड के 13.16 लाख मतदाताओं में से 85.90 प्रतिशत ने मतदान किया। मेघालय और नागालैंड में एक-एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदान नहीं हुआ, जिसमें 60 सदस्यीय विधानसभाएं भी हैं। नागालैंड में चार महिलाओं सहित कुल 183 और मेघालय में 36 महिलाओं सहित 369 उम्मीदवार मैदान में थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)