Featured दिल्ली टॉप न्यूज़ राजनीति

Tripura Elections 2023: त्रिपुरा में वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 12.76 फीसदी मतदान

tripura-elections अगरतलाः त्रिपुरा विधानसभा (tripura elections 2023) की सभी 60 सीटों के लिए भारी सुरक्षा के बीच मतदान जारी। सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया था। लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हैं। इस बीच त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने अगरतला में मतदान कर दिया है। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा के सभी मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने और लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व को और मजबूत बनाने की अपील की है। उन्होंने खासकर युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा त्रिपुरा के लोग बदलाव के लिए एकजुट हैं। खड़गे ने खास युवाओं से अपील है कि बाहर निकलें और लोकतंत्र के उत्सव में भाग लें और शांति और प्रगति के लिए मतदान करें। बिना डरे नोट करें। बता दें कि सुबह 9 बजे तक 13.92 फीसदी मतदान हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम त्रिपुरा (tripura elections 2023) में सुबह 9 बजे तक 14.56 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि गोमती में 12.99 प्रतिशत, खोवाई में 13.08 प्रतिशत, धलाई में 13.62 प्रतिशत, उत्तरी त्रिपुरा में 12.79 प्रतिशत, सिपाहीजाला में 13.61 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा उनाकोटि 13.34 प्रतिशत और दक्षिण त्रिपुरा 14.34 फीसदी मतदान हुआ। ये भी पढ़ें..UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, एग्जाम देने से पहले बच्चों की उतारी आरती गौरतलब है है त्रिपुरा में कुल 28 लाख 13 हजार 478 वोटर्स हैं। इनमें 14,14,576 पुरुष, 13,98,825 महिला और 77 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। जिनके लिए त्रिपुरा में कुल 3337 मतदान केंद्र बनाए हैं। सभी 60 विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही 44 मतदान केंद्रों पर अकेले दिव्यांगजन द्वारा मतदान कराया जा रहा है। 120 मतदान केंद्र केवल महिलाओं द्वारा मतदान कराए जा रहे हैं। फिलहाल अभी तक मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी किरण गीथे ने बुधवार को त्रिपुरा के सभी मतदाताओं से निडर होकर मतदान करने और अपने अधिकार का प्रयोग करने की अपील की थी। उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तरह की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)