Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डTripura Election 2023: जेपी नड्डा त्रिपुरा में आज चुनाव अभियान का करेंगे...

Tripura Election 2023: जेपी नड्डा त्रिपुरा में आज चुनाव अभियान का करेंगे आगाज, भाजपा के प्रचार को मिलेगी धार

bjp-president-jp-nadda

अगरतलाः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज (शुक्रवार) त्रिपुरा में चुनाव अभियान का आगाज करेंगे। जेपी नड्डा यहां आज दो चुनावी रैलियों को सम्बोधित करेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। दरअसल त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों के लिए 16 फरवरी को मतदान होना है। बीजेपी 55 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि पांच सीटें अपने सहयोगी आईपीएफटी के लिए छोड़ी हैं। त्रिपुरा भाजपा के मीडिया प्रभारी सुनीत सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज त्रिपुरा में दो रैलियां करेंगे पहली सभा उनाकोटी जिले के कुमारघाट जबकि दूसरी रैली गोमती जिले के अमरपुर में होगी।

सीएम योगी, स्मृति ईरानी, हिमंत विश्व शर्मा भी करेंगे धुंआधार प्रचार

सरकार ने बताया कि नड्डा के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता प्रदेश में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में धुंआधार प्रचार करेंगे। सीएम योगी 07 और 08 फरवरी को जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी चुनाव प्रचार के लिये जल्द जुड़ने की संभावना है।

सरकार ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो चरण की यात्रा में पश्चिम और दक्षिण त्रिपुरा जिलों में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। अमित शाह त्रिपुरा दौरे के तीन चरण में 10 रैलियों और रोड शो में हिस्सा लेंगे। जबकि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा के दिग्गज नेता उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

उधर भाजपा के साथ कांग्रेस ने भी त्रिपुरा चुनाव के लिए कमर कस ली। त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिरजीत सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, मुकुल वासनिक, प्रकाश करात और कन्हैया कुमार समेत तमाम बड़े नेता त्रिपुरा में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे।

सीएम मामता बनर्जी भी करेंगी रोड़ शो

तृणमूल कांग्रेस सूत्रों की माने तो त्रिपुरा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित तृणमूल के कई सितारे अगले सप्ताह से चुनाव प्रचार करेंगे। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी 06 और 09 फरवरी को रोड शो और चुनाव रैलियों में शामिल होंगे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम समेत 37 स्टार प्रचारक तृणमूल उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें