Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeराजनीतिCDS रावत के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर तृणमूल ने उठाए सवाल

CDS रावत के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर तृणमूल ने उठाए सवाल

TMC

कोलकाता: भारत के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर के दुर्घटना को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के मुख्यपत्र “जागो बांग्ला” की संपादकीय में सवाल उठाया है।

गुरुवार को पार्टी ने अपने मुखपत्र “जागो बांग्ला” के संपादकीय में सवाल उठाया है कि अगर जनरल रावत के हेलीकॉप्टर में यांत्रिक त्रुटि थी तो जब हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी तब पकड़ में क्यों नहीं आई। आखिर कैसे हेलीकॉप्टर का इंजन फेल हो गया और विमान जमीन पर गिर पड़ा। पत्र की संपादकीय में यह भी सवाल उठाया गया है कि हेलीकॉप्टर में ऑटोमेटिक प्रणाली भी होती है लेकिन वह भी काम नहीं की, आखिर क्यों? हालांकि पार्टी ने उम्मीद जताई है कि सरकार की जांच में इन तमाम सवालों के जवाब मिलेंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को ममता कैबिनेट में परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने सवाल उठाया था कि सीडीएस रावत की सुरक्षा में अगर किसी तरह की कोई चूक रही है तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा में चूक के समान है। यह अत्यंत संवेदनशील विषय है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-भोजपुरी स्टार निरहुआ-आम्रपाली की फिल्म ‘हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी’ कल से सिनेमाघरों में

बता दें कि बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर हादसे में  देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ 11 अन्य सैन्य अधिकारियों का निधन हो गया। पूरा देश इससे सदमे में है। उनके निधन पर देश-विदेश से कई प्रतिक्रियाएं आई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें