
कोलकाताः तृणमूल सांसद सौगत राय रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हैं। इसलिए उन्होंने बंगाल का विकास नहीं देखा। साथ ही उन्होंने कहा कि नंदीग्राम में जिन्होंने गोली चलाई है हमने किसी को अपनी पार्टी में नहीं लिया है। गोली चलने के बाद ममता बनर्जी ही नंदीग्राम गई थी।
बंगाल के लोगों को ममता के बजाय निर्ममता मिली है। प्रधानमंत्री के इस बयान पर तृणमूल कांग्रेस ने जोरदार हमला किया। इसके जवाब में तृणमूल प्रवक्ता सौगत रॉय ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है। सौगत रॉय ने कहा कि वह ममता को निर्दयी कह रहे हैं। वह खुद अधम है। उन्होंने कहा कि मोदी आंदोलनकारी किसानों से क्यों नहीं मिल रहे हैं? किसानों 70 दिनों से खुले आसमान के नीचे बैठे हैं और उन्होंने कभी उनसे बात नहीं की है। निर्दयी कौन है? उन्होंने यह नहीं देखा कि नोटबंदी के दौरान बैंक की कतार में खड़े होकर 100 लोगों की मौत हुई थी। निर्दयी कौन है?
रविवार को मोदी ने राज्य सरकार और हल्दिया से तृणमूल कांग्रेस हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2011 में बंगाल के लोगों को करुणा की उम्मीद थी लेकिन उन्हें निर्ममता मिली। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि पिछले 10 वर्षों में राज्य सरकार ने कितने कारखानों का उद्घाटन या शिलान्यास किया है?