क्राइम

सीमा पर फायरिंग से गौ तस्करों की मौत पर भड़के तृणमूल विधायक, BSF पर लगाए गंभीर आरोप

दिनहाटा: बीएसएफ जवानों की गोली से गौ तस्करों की मौत पर तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए बीएसएफ के जवानों पर तस्करों के साथ साठगांठ करने का भी आरोप लगाया।

शुक्रवार को तृणमूल के विधायक उदयन गुहा ने कहा है कि बीएसएफ की मिलीभगत के बिना सीमा पार किसी भी चीज की तस्करी संभव नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि सिर में गोली लगने से प्रकाश बर्मन की मौत कैसे हुई। विधायक ने कहा कि मैं सीमावर्ती क्षेत्रों से आता हूं। इसलिए मैं सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों का दर्द समझता हूं। तृणमूल विधायक ने आरोप लगाया कि बीएसएफ कभी किसी को गोली मारती है तो कभी किसी को गिरफ्तार करती है, लेकिन इन सबके बीच तस्करी चलती रहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी तस्कर बीएसएफ को पैसा नहीं देते तो बीएसएफ वाले गोली चला देते हैं। बीएसएफ के गोली चलाए जाने की घटना की मैं निंदा करता हूं।

यह भी पढ़ेंः-ओडिशा सरकार ने 8 भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई

उल्लेखनीय हैं कि शुक्रवार तड़के भारत बांग्लादेश सीमा पर हो रहे गौ तस्करी को रोकने के लिए बीएसएफ के जवानों को गोली चलानी पड़ी थी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में प्रकाश बर्मन भारतीय था जबकि अन्य दो बंगलादेशी थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)