Friday, March 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतितृणमूल कांग्रेस ने किया सांगठनिक फेरबदल, सुदीप बनर्जी बनाए गए प्रेसिडेंट

तृणमूल कांग्रेस ने किया सांगठनिक फेरबदल, सुदीप बनर्जी बनाए गए प्रेसिडेंट

TMC

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से निकालने के बाद सोमवार को बड़ा सांगठनिक फेरबदल किया है। राज्य के सभी जिलों में प्रेसिडेंट और चेयरमैन की घोषणा सोमवार को की गई है। दक्षिण कोलकाता का चेयरमैन मनीष गुप्ता को और प्रेसिडेंट देवाशीष कुमार को रखा गया है। वही उत्तर कोलकाता के चेयरमैन का निर्णय अभी नहीं हो पाया है जबकि सांसद सुदीप बनर्जी को प्रेसिडेंट बनाया गया है।

वह पहले भी इसी पद पर थे। इसी तरह से अन्य जिलों में भी जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा पार्टी की ओर से की गई है। खास बात यह है कि नदिया जिले में जहां से पार्थ चटर्जी प्रभारी थे वहां उत्तर नदिया में प्रेसिडेंट सावनी सिंह रॉय और चेयरमैन नसीरुद्दीन अहमद को बनाया गया है। ये पार्थ के करीबी नेताओं में शामिल रहे हैं। नदिया दक्षिण में भी कलोल खान को प्रेसिडेंट और प्रमोद रंजन घोष को चेयरमैन बनाया गया है जो पार्थ के खास लोगों में शामिल रहे हैं।

बीरभूम जिले के संगठन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कोयला और मवेशी तस्करी के साथ-साथ चुनावी हिंसा के मामले में आरोपित विवादित नेता अणुव्रत मंडल वहां के अध्यक्ष बरकरार हैं।

यह भी पढ़ेंः-10 साल पहले अर्पिता और पार्थ ने खरीदी साझा संपत्ति, इन…

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ही सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक की है और राज्य में सात नए जिले बनाने की घोषणा की है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया है कि बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें