देश Featured दिल्ली राजनीति

New Parliament Building: PM मोदी के जन्मदिन पर नए संसद भवन में फहराया जाएगा तिरंगा !

tricolor-new-Parliament-building नई दिल्लीः अमृत काल को लेकर मोदी सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले नए संसद भवन (new Parliament building) पर देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। दरअसल, एनडीए सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का यह विशेष सत्र बुलाया है। इससे एक दिन पहले 17 सितंबर को नए संसद भवन पर तिरंगा फहराने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दें कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का दिन भी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है। बताया जा रहा है कि 17 सितंबर को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन के गेट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। ये भी पढ़ें..Azam Khan के कई ठिकानों पर ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी, जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है मामला

पुराने भवन से होगी शुरूआत, नए भवन में होगी शिफ्ट

गौरतलब है कि अमृत काल को लेकर सरकार की ओर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र के पहले दिन 18 सितंबर को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही पुराने संसद भवन में उसी तरह शुरू होगी जैसे पहले होती थी। विशेष सत्र के पहले और दूसरे दिन यानी 19 सितंबर से दोनों सदनों की कार्यवाही नये भवन (new Parliament building) में हो सकेगी। बताया जा रहा है कि विशेष सत्र के दूसरे दिन 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा के बाद नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा।

संसद के बदली कर्मचारियों की ड्रेस

लोकसभा सचिवालय के आदेश के मुताबिक, मार्शलों, सुरक्षा कर्मचारियों, अधिकारियों, कक्ष परिचारकों और ड्राइवरों को नई वर्दी जारी की गई है, जिसे उन्हें नए संसद भवन में काम शुरू होने के बाद पहनना होगा। बंद गले के सूट की जगह नौकरशाहों को मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट पहननी होगी। उनके लिए जो शर्ट तय की गई है उस पर फ्लोरल डिजाइन छपा होगा। साथ ही कर्मचारी खाकी रंग की पैंट पहनेंगे। संसद के दोनों सदनों में मार्शलों की नई वर्दी में अब मणिपुरी पगड़ी शामिल होगी। संसद के सुरक्षा कर्मचारी नीले सफारी सूट के बजाय सेना की वर्दी जैसी पोशाक में नजर आएंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)