देश Featured

Sukma: सुकमा के पुवर्ती में 40 साल बाद लहराया तिरंगा, नक्सलियों से मुक्त हुआ गांव

सुकमा (Sukma): 40 साल बाद पहली बार नक्सलियों का हेड क्वार्टर कहे जाने वाले ग्राम पुवर्ती में नव स्थापित कैंप के सामने जवानों ने तिरंगा फहराया है। इसके साथ ही रविवार को सुरक्षा बलों ने नक्सली गांव पुवर्ती के हेड क्वार्टर को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया। गौरतलब है कि इस इलाके में नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव में पिछले 40 सालों से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर न सिर्फ जवान बल्कि आम आदमी भी जाने से डरते थे। आए दिन नक्सली तिरंगे की जगह काला झंडा फहराते थे। आज रविवार को 40 साल बाद सुरक्षा बलों ने गांव पुवर्ती कैंप के सामने तिरंगा फहराया है। ये भी पढ़ें..Khunti: अयोध्या में रामलला के दर्शन कर भावुक हुए भक्त, सरकार की सराहना की

नक्सली कमांडर की मां से की मुलाकात

रविवार को सुरक्षा बल के अधिकारियों ने 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर हिड़मा की मां से सुकमा जिले के ग्राम पुवर्ती स्थित उनके घर पर मुलाकात की। जवानों ने नक्सली कमांडर हिड़मा की मां को सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का भी आश्वासन दिया है। नक्सलियों का मुख्यालय होने के कारण यहां रहने वाले ग्रामीण गांव छोड़कर जंगल की ओर भाग गये। सुरक्षा बलों ने इन सभी से गांव लौट जाने की अपील की है। नक्सलियों का हेड क्वार्टर पुवर्ती अब पूरी तरह से जवानों के कब्जे में है। इस दौरान सीआरपीएफ कमांडेंट एसपी किरण चव्हाण और कोबरा कमांडेंट उपेंद्र समेत अन्य मौजूद रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)