Dharamshala: साहित्यकार व कवि मास्टर मित्रसेन थापा की 128वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

7

धर्मशाला (Dharamshala): साहित्यकार-कवि, संगीतज्ञ व नाटककार मास्टर मित्रसेन थापा की 128वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मास्टर मित्रसेन साहित्य संगीत सभा भागसू धर्मशाला द्वारा भागसू सदन गोरखा भवन श्यामनगर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मास्टर मित्रसेन के कला, साहित्य, भजन-गीत, नाटकों व समाज के लिए प्रदान किए गए योगदान को याद किया गया, और उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में साहित्यकार डा. गौतम शर्मा व्यथित ने शिरकत की। इसके साथ ही अति विशिष्ठ अतिथि डॉ रेखा डढवाल, विशिष्ठ अतिथि कर्नल जीबी थापा, विशेष अतिथि हिमाचल प्रदेश गोरखा ऐसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीत सभा की अध्यक्षा साधना नेपाली ने की।

यह भी पढ़ें-Himachal: चारों सीटें जिताकर मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाएगी हिमाचल की जनता, बोले अनुराग ठाकुर

ऐसे कार्यक्रम समाज के लिए बेहतरीन कदम

मुख्यातिथि डा. गौतम व्यथित ने मास्टर मित्रसेन थापा के साहित्य, संगीत व समाज को प्रदान किए गए योगदान को अतुलनीय बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने देह जरूर त्याग दी है, लेकिन वह आज भी अपनी संस्कृति को जीवंत करके जीवित हैं। उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति से जुड़े रहने वाले लोग हमेशा आगे बढ़ते हैं, ऐसे में इस तरह का कार्यक्रम होना समाज के लिए बेहतरीन कदम है।

कवि सम्मेलन आयोजित

इस मौके पर रिटायर्ड मेजर हेमंत कुमार गुंरग ने मास्टर मित्रसेन थापा की जीवनी के बारे में बताया और सभी लोगों को प्रेरित किया। इसके साथ ही कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें ईश्वर सिंह थापा,  डॉ प्रत्यूष गुलेरी, पूर्व एएचएएस प्रभात शर्मा, डॉ वायके डोगरा सहित कई कवि शामिल हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)