भोपाल: हमारी आदिवासी बहनें जब तेंदू पत्ता तोड़ने जंगल जाती थीं, तो प्यास से उनका गला सूख जाता था और पैरों में कांटे चुभ जाते थे। जब किसी आदिवासी भाई-बहन के पैर में कांटा चुभता है तो वह कांटा हमारे दिल में चुभता है। उनकी समस्याओं को देखते हुए हमारी सरकार ने आदिवासी बहनों को चप्पल, पानी की बोतल और साड़ियां देना शुरू किया। लेकिन कमलनाथ सरकार ने इस योजना को 15 महीने के लिए बंद कर दिया था।
अब हमारी सरकार फिर से तेंदूपत्ता तोड़ने वाले भाई-बहनों को जूते-चप्पल, पानी की बोतल और साड़ी दे रही है और उन्हें परेशानी हो रही है। यही कांग्रेस का असली चरित्र है और इसी वजह से वह हमेशा आदिवासियों का अपमान करती आयी है। लेकिन कमलनाथ और प्रियंका जी सुन लें, हम आदिवासी भाई-बहनों को सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी को गरीब विरोधी, आदिवासी विरोधी और बहन विरोधी बताते हुए कही।
कांग्रेस ने कभी आदिवासियों को नहीं दिया सम्मान
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी आदिवासियों और जनजातीय नायकों को सम्मान नहीं दिया। कांग्रेस केवल अपने नेताओं और एक परिवार के लोगों के स्मारक बनाती रही, लेकिन भगवान बिरसा मुंडा, टंट्या मामा, भीमा नायक, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, रानी दुर्गावती को कभी सम्मान नहीं दिया। हम उनके स्मारक बना रहे हैं। अपनी आदिवासी विरोधी सोच के कारण कांग्रेस ने कभी भी शिवभानुसिंह सोलंकी जी और जमनाबाई जैसे नेताओं को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनने दिया। हमारी सरकार 2017 से बेगा, भारिया और सहरिया बहनों के खाते में पोषण अनुदान के 1000 रुपये जमा करती थी, लेकिन उसमें भी उन्हें दिक्कत आ रही थी और जैसे ही कमलनाथ की सरकार आई, इन गरीब बहनों का पैसा भी बंद कर दिया गया। रोका हुआ। हमारे गरीब और आदिवासी भाइयों को सहारा देने वाली संबल योजना भी उन्होंने बंद कर दी। चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने ही आदिवासी भाइयों के साथ अन्याय किया है।
बहनों, कांग्रेस से सावधान रहें, उनकी नजर बहनों के पैसे पर है
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जिस तरह आदिवासी बहनों का पैसा छीना, अब उनकी नजर लाडली बहनों को मिलने वाले पैसे पर है और कांग्रेस के लोग इस योजना को बंद करने की तैयारी कर रहे हैं। वे ट्वीट कर रहे हैं कि अंकल छुपकर पैसे जमा कराऊंगा।।। हां, बहनों के अकाउंट में पैसे जमा करूंगा। यह पहले से चल रही योजना है और इसे कोई बंद नहीं कर सकता। चौहान ने कहा कि लाडली ब्राह्मण योजना 1 करोड़ 32 लाख बहनों का भाग्य, उनकी खुशियाँ और जीवन है। बहनों के खाते में पैसा जा रहा है तो आपको इससे परेशानी क्यों हो रही है?
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने बहनों के लिए कभी कुछ नहीं किया। जब भी उन्हें मौका मिला उन्होंने उसे छीन लिया। लेकिन कांग्रेस की इस चाल ने उसके इरादे साफ कर दिए हैं। जैसे उन्होंने आदिवासी भाई-बहनों को जूते-चप्पल देना बंद कर दिया था, जैसे उन्होंने संबल योजना बंद कर दी थी, जैसे उन्होंने बेटियों की शादी रोक दी थी और पैसे ही नहीं देते थे, जैसे उन्होंने बैगा, भारिया और का पैसा बंद कर दिया था। सहरिया बहनें। उसी तरह अब कांग्रेस लाडली बहना योजना को बंद करने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश की बहनों से कहना चाहता हूं कि उनके इरादों से सावधान रहें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)