MP में आदिवासी छात्राओं से छेड़छाड़, हॉस्टल में गलत हरकत करने वाले SDM गिरफ्तार

0
9

झाबुआ: छात्राओं से छेड़छाड़ से जुड़े एक गंभीर मामले में अनुविभागीय दंडाधिकारी झाबुआ सुनील झा को जिले की कोतवाली पुलिस ने मंगलवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने हिंदुस्तान समाचार को बताया कि झाबुआ के एसडीएम सुनील झा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

अनुसूचित जनजाति कन्या आश्रम की अधीक्षिका समेत पीड़ित छात्राओं ने एसडीएम झाबुआ के खिलाफ छेड़छाड़ की गंभीर शिकायत दर्ज कराई थी। आज सुबह सुनील झा के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिला कलेक्टर सुश्री तन्वी हुडा ने हाल ही में हिंदुस्थान समाचार से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि एसडीएम झाबुआ सुनील झा को कमिश्नर इंदौर ने निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने बताया कि कमिश्नर इंदौर द्वारा उन्हें जिला मुख्यालय बुरहानपुर में अटैच किया गया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या छुट्टियों में उनका गर्ल्स हॉस्टल जाना उचित रहेगा? कलेक्टर ने कहा कि छात्रावास खुलने के बाद वे वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने गये थे, जो एक सामान्य प्रक्रिया है।

यह भी पढ़ें-ईडी निदेशक का कार्यकाल बढ़ाना अवैध, 31 जुलाई तक काम करने की इजाजत, SC का आदेश

आपत्तिजनक तरीके से छूने व अश्लील बातें करने का आरोप 

प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबुआ एसडीएम पर जिला मुख्यालय स्थित कन्या छात्रावास की छात्राओं ने आपत्तिजनक तरीके से छूने और अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है, जब वे रविवार को छात्रावास के निरीक्षण के सिलसिले में वहां गये थे। मामले में सोमवार को छात्रावास अधीक्षिका के साथ थाने पहुंची छात्राओं ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की और मंगलवार सुबह पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. झाबुआ कोतवाली पुलिस ने सुनील झा के खिलाफ अपराध क्रमांक 00/2023 और भारतीय दंड संहिता की धारा 254 और 254 (ए) 11/12 सहित पाक्सो एक्ट और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

इसके बाद आज दोपहर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि कुछ समय पहले जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने भी एक अन्य मामले को लेकर एसडीएम सुनील झा की कार्यशैली पर आपत्ति जताई थी. अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर भी उन पर दबाव में काम करने का आरोप लगा, लेकिन सुनील झा के परिजनों ने मामले को लेकर साजिश की आशंका जताई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)