पौधरोपण महाभियान से जन-जन को जोड़ने की तैयारी, स्टाॅलों पर मिलेंगे पौधे

39

plantation
plantation

रायपुर: समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में बुधवार को कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने शासकीय कार्यक्रमों और विभिन्न विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की। उन्होंने बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए ज़िले में वृक्षारोपण महाअभियान (plantation) की तैयारियां करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ज़िले में वृक्षारोपण महाअभियान (plantation) के लिए पौधों की उपलब्धता व भूमि का चयन आदि तैयारियां अगले एक सप्ताह में पूरी करने के निर्देश दिए। ज़िले में एक साथ 16 जुलाई को पेड़ लगाने का अभियान होगा। इस अभियान में पूरे ज़िले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग तीन लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें..आम जनता पर महंगाई की मार, घरेलू रसोई गैस की कीमत…

वृक्षारोपण महा अभियान में शासकीय अधिकारियों से लेकर आम ज़नो की भी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाएगी। शासकीय कार्यालयों में पौधों की उपलब्धता के लिए वितरण स्टाल बनेंगे। आमजन इन दफ़्तरों से पौधें लेकर अपने घरों और चिह्नांकित ज़मीन पर लगा सकेंगे। वृक्षारोपण (plantation) के लिए जन जागरूकता और पेड़ लगाने के लिए पार्षदों, सरपंचों सहित जनप्रतिनिधियों और समाज सेवी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी। सभी सरकारी कार्यालयों में भी उपलब्ध जमीन पर पौधे लगाए जाएँगे।

नगर निगम रायपुर द्वारा तेलिबांधा से टाटीबंध तक सड़क के बीच उपलब्ध डिवाइडर पर भी पौधें लगाए (plantation) जाएँगे। कलेक्टर डॉ भुरे के निर्देश पर इस बार उपयोगिता और स्थान के अनुसार पौधे लगाए जाएँगे। सरकारी भवनों, स्कूलों, रिहायशी इलाक़ों में फलदार- छायादार पेड़ लगेंगे तो सड़क किनारे और डिवाइडर्स पर प्रदूषण शोषक पेड़ लगाए जाएँगे। वन और उद्यानिकी विभाग ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय कार्यालय तक माँग अनुसार संख्या में पौधे उपलब्ध कराएँगे।अभियान हरेली तिहार तक चलेगा।

उन्होंने शासकीय जनहितकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी स्थिति में कोई भी पात्र हितग्राही शासकीय योजना से वंचित ना हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी पात्र लोगों को सरकारी योजना का लाभ समय सीमा में दिलाने का प्रयास किया जाये और अपात्र लोगों को भी स्पष्ट सूचना दी जाये, ताकि भ्रम की स्थिति ना रहे और लोग बेवजह परेशान ना हो।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…