उत्तर प्रदेश

आस्था की डगर पर श्रद्धालुओं की राह होगी आसान, नवरात्र पर हर 15 मिनट में मिलेगी बस

up-bus मीर्जापुरः शारदीय नवरात्र मेले की तैयारी को लेकर परिवहन निगम ने कमर कस ली है। आदिशक्ति जगत जननी मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए विंध्यधाम आने वाले श्रद्धालुओं को हर 15 मिनट पर मीर्जापुर और विंध्याचल से बसें (roadways bus) मिलेंगी। इससे आस्था की राह पर श्रद्धालुओं की राह आसान होगी, वहीं परिवहन निगम की आय भी बढ़ेगी। दरअसल, शारदीय नवरात्र के दौरान परिवहन निगम की ओर से 29 अतिरिक्त बसों के साथ कुल 100 बसें चलाई जाएंगी। इससे दर्शनार्थियों को विंध्याचल आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

देश के कोने-कोने से दर्शन करने आते हैं लाखों श्रद्धालु 

बता दें कि नवरात्रि मेले के दौरान देश के कोने-कोने से प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए विंध्याचल आते हैं। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम 29 अतिरिक्त बसें चलाएगा। हालांकि, रोडवेज के पास कुल 50 बसें हैं। 21 बसें अनुबंध पर हैं। इन 71 बसों के अलावा 29 बसें वाराणसी, प्रयागराज और सोनभद्र आदि स्थानों से मंगवाई जाएंगी, ताकि नवरात्र के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ने पर उन्हें यात्रा करने में कोई दिक्कत न हो। मीरजापुर रोडवेज के एआरएम एसके सेठ ने बताया कि शारदीय नवरात्र को देखते हुए 15 अक्टूबर से मीर्जापुर से विभिन्न रूटों पर 100 बसें चलाई जाएंगी, इसमें 29 बसें अतिरिक्त रहेंगी। भीड़ बढ़ने पर और बसें लगाई जाएंगी। ये भी पढ़ें..निर्भया योजना के तहत अब यूपी में भी बस स्टेशनों पर लगेंगे एलईडी डिस्प्ले पैनल

इन रुटों पर रहता है ज्यादा दबाव

नवरात्र के दिनों में देश ही नहीं, विश्व भर से श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने विंध्याचल आते हैं। सबसे अधिक बिहार से श्रद्धालु आते हैं। इसके अलावादिल्ली, उत्तर प्रदेश, मुंबई, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब,कोलकाता, मद्रास, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, बरेली,नोएडा, गाजियाबाद आदि से श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने विंध्याचल आते हैं। भीड़ के चलते इन रुटों पर अधिक दबाव होता है। ऐसे में परिवहन निगम ने पहले से ही तैयारी कर ली है।

इन रुटों पर दौड़ेंगी बसें

मीर्जापुर रोडवेज बस स्टैंड से लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, बरेली, मध्य प्रदेश सीधी, सोनभद्र, चंदौली,सीतापुर, प्रयागराज, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, प्रतापगढ़, वाराणसी, भदोही आदि शहरों के लिए बसें चलेंगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)