UP Monsoon Session: लखनऊः योगी सरकार परिवहन निगम की बस सेवा को प्रदेश के हर गांव तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। परिवहन निगम के माध्यम से सरकार अब तक राज्य के 88,000 गांवों तक बस सेवा पहुंचा चुकी है और शेष 12,200 गांवों तक भी जल्द ही बस सेवा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। विधानसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इसके लिए सरकार ने अनुबंधित बसों के जरिए लक्ष्य पूरा करने की योजना बनाई है। गौरतलब है कि हाल ही में यूपीएसआरटीसी के एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने खुद मंच से प्रदेश के हर गांव तक बस सेवा मुहैया कराने की अपील की थी।
अनुबंधित बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी
समाजवादी पार्टी के सदस्य फहीम इरफान के सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि सरकार अभियान के तहत काम कर रही है और जल्द ही प्रदेश का एक भी गांव ऐसा नहीं होगा जहां परिवहन निगम की बस सेवा न हो। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए अनुबंधित बसों की संख्या बढ़ाने की है, ताकि हर गांव तक बस सेवा पहुंच सके। परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में परिवहन निगम की कुल 110118 बसें संचालित हो रही हैं। इनमें 81070 निगम की और 29048 अनुबंधित बसें हैं। यानी 26 फीसदी बसें अनुबंधित हैं और 74 फीसदी बसें रोडवेज की हैं। इस दौरान मंत्री ने परिवहन निगम की आय से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने बताया कि पहले जहां परिवहन निगम प्रतिदिन 11 से 12 करोड़ की कमाई कर रहा था, वहीं अब यह 18 करोड़ से 21 करोड़ प्रतिदिन के बीच पहुंच गयी है।
यूपी में एक भी डग्गामार बस नहीं
प्रदेश में डग्गामार बसों से जुड़े एक सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रदेश में एक भी डग्गामार बस संचालित नहीं हो रही है। उन्होंने डग्गामार शब्द पर आपत्ति जताते हुए कहा कि प्रदेश में एक भी बस ऐसी नहीं मिलेगी जो बिना नेशनल परमिट के चल रही हो। हर बस को बीमा और फिटनेस टेस्ट के बाद ही चलाने की अनुमति दी जाती है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन कर बसें चलाने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है। इस मामले में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार हर गांव तक बसें चलाना चाहती है, लेकिन नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें..विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ, अब 2028 में लाने…
एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहे बस अड्डे
एक अन्य सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बस अड्डों को हवाई अड्डों की तरह आधुनिक बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए 05 बस अड्डों (गाजियाबाद, कौशांबी, आगरा, प्रयागराज, लखनऊ) के विभिन्न बस अड्डों के कायाकल्प के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है और जल्द ही मुख्यमंत्री इसका शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 08 बस अड्डों के आधुनिकीकरण के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर होने हैं और 18 के लिए टेंडर जारी होने हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की बसों में 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की योजना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)