उत्तराखंड में चली तबादला एक्सप्रेस, 15 IPS समेत 28 अधिकारियों का ट्रांसफर

43
ips-transfer
IPS

देहरादूनः उत्तराखंड शासन द्वारा 15 IPS समेत 28 अधिकारियों का दबातला किया गया है। गुरुवार देर शाम को जारी सूची के अनुसार सरिता चौबे को पुलिस अधीक्षक अपराध कानून व्यवस्था एवं सतर्कता देहरादून से पुलिस अधीक्षक चमोली बनाया गया है जबकि चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी बनाए गए हैं। इसी तरह सेनानायक एसडीआरएफ नवनीत सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी की जिम्मेदारी दी गई है। टिहरी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट को पुलिस अधीक्षक अधिसूचना एवं सुरक्षा बनाया गया है।

ये भी पढ़ें..पीएम मोदी को मिलेगा भूटान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बताया- वह इस सम्मान के हकदार

प्रदीप कुमार राय को सौंपा गया उत्तरकाशी का दायित्व

पुलिस अधीक्षक यातायात हरिद्वार प्रदीप कुमार राय को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी का दायित्व सौंपा गया है। प्रीति प्रियदर्शनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल से सेनानायक 31वीं वाहिनी रुद्रपुर बनाई गई हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिसूचना निवेदिता कुकरेती को पुलिस अधीक्षक कार्मिक पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। पी रेणुका देवी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी से पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। ददनपाल सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर से सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार बनाए गए हैं। मंजूनाथ टीसी पुलिस अधीक्षक रेलवे से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पद पर भेजे गए हैं। प्रहलाद नारायण मीणा क्षेत्रीय पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी से पुलिस अधीक्षक सीडीआई एवं सतर्कता हल्द्वानी बनाए गए हैं।

मणिकांत मिश्र को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी से सेनानायक एसडीआरएफ जौलीग्रांट भेजा गया है। पंकज भट्ट एसएसपी अल्मोड़ा से एसएसपी नैनीताल बनाए गए हैं। विशाखा अशोक भदाणे सहायक पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय देहरादून लाई गई हैं जबकि हिमांशु वर्मा को सहायक पुलिस अधीक्षक देहरादून से पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध ऊधमसिंह नगर भेजा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)