लखनऊ: पुलिस महकमें में लगातार तबादले हो रहे हैं। इसी के तहत बुधवार की देर रात को प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग (पीपीएस) के छह अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। इससे पहले चार आईपीएस अफसरों के तबादले हुए थे।
अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) पीसी मीना ने लाल चन्द्र को मण्डलाधिकारी (अभिसूचना) बस्ती से सहायक सेनानायक 39वीं वाहिनी पीएसी मीरजापुर बनाया है। अंजनी कुमार राय को पुलिस उपाधीक्षक उन्नाव से पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण वाराणसी, अभिनव द्वितीय को पुलिस उपाधीक्षक मेरठ से सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ नगर बनाया गया है।
इनके अलावा अजय कुमार श्रीवास्तव को पुलिस उपाधीक्षक सिद्धार्थनगर से पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण, डॉ चारू द्विवेदी को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वाराणसी से पुलिस उपाधीक्षक सोनभद्र और अखिलेश राय को पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण वाराणसी से पुलिस उपाधीक्षक ईओडब्ल्यू मुख्यालाय लखनऊ भेजा गया है।
इससे पहले मंगलवार की देर रात को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए थे। इनमें ललितपुर के पुलिस अधीक्षक को हटाते हुए पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया था। इनके अलावा तीन अन्य पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए थे।