प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

छत्तीसगढ़ में चली तबादला एक्सप्रेस, नीरज चंद्राकर बने एएसपी रायपुर ग्रामीण

transfer-in-chhattisgarh रायपुर: आईपीएस व राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का राज्य शासन द्वारा तबादला आदेश जारी किया गया है। गृह विभाग द्वारा सोमवार को जारी सूची में एक आईपीएस और 7 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी शामिल है। उप सेनानी, 19वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल जगदलपुर, नीरज चंद्राकर को एएसपी रायपुर ग्रामीण के पद पर स्थानांतरित किया गया है। बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ओपरेशन) गौरव रामप्रवेश राय को एसीबी मुख्यालय रायपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। सुकमा के अतिरिक्त पुलिस ओमप्रकाश चंदेल को भी एसीबी मुख्यालय रायपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर को एसीबी मुख्यालय रायपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। ये भी पढ़ें..राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बोले-‘देशद्रोह का... रायपुर पुलिस मुख्यालय में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक मनोज ध्रुव को रायपुर में सिविल लाइन का नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानांतरित किया गया है। रायपुर के उरला में नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ राजीव शर्मा को उप पुलिस अधीक्षक/क्राइम दुर्ग, उप पुलिस अधीक्षक ए टी एस,वि.शा, पुलिस मुख्यालय रायपुर में स्थानांतरित किया गया है।रायपुर सिविल लाईन नगर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र चतुर्वेदी को जिला विशेष शाखा रायपुर में उप पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अविनाश मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक रायपुर को उरला का नगर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)