Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशIPS Transfer In UP: यूपी में नौ आईपीएस अफसरों का तबादला, बदले...

IPS Transfer In UP: यूपी में नौ आईपीएस अफसरों का तबादला, बदले गये कानपुर के पुलिस कमिश्नर

up-ips-transfer

IPS Transfer In UP: लखनऊः प्रदेश शासन ने नौ आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। शनिवार दोपहर हुए फेरबदल में कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड व एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्णा का नाम भी शामिल है।
गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर बीपी जोगदण्ड को एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) लखनऊ की जिम्मेदारी दी गयी है।

एडीजी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ डॉ. आरके स्वर्णकार को कानपुर नगर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। वहीं एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण को इसी पद पर सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ बनाया गया है। एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा के साथ ही एडीजी 1090 का अतिरिक्त प्रभार देख रहे अनुपम कुलश्रेष्ठ को एडीजी आगरा जोन भेजा गया है।

ये भी पढ़ें..केजरीवाल ने नियमों का उल्लंघन कर मेडिकल फर्म को दिया कॉन्ट्रैक्ट!…

एडीजी तकनीकी सेवाएं लखनऊ मोहित अग्रवाल को इसी पद एटीएस लखनऊ और अब तक इस पद पर तैनात रहे नवीन अरोरा को तकनीकी सेवाएं लखनऊ में एडीजी के पद पर तैनाती दी गयी है। सचिव गृह बीडी पॉल्सन को एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा बनाया गया है। आईजी कानून एवं व्यवस्था लखनऊ डॉ. संजीव गुप्ता को सचिव गृह लखनऊ और डीआईजी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ एलआर कुमार को डीआईजी कानून व्यवस्था लखनऊ बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें