Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशUP में कई IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

UP में कई IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

ips-transfer

लखनऊः नगर निगम चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसरों के पहले तबादले की सूची शुक्रवार देर रात जारी कर दी गई है। विशेष डीजी कानून व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार का कद बढ़ाते हुए उन्हें राज्य एसआईटी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनके पास पहले से ही ईओडब्ल्यू का अतिरिक्त प्रभार है।

शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार डीजी रेणुका मिश्रा को डीजी प्रशिक्षण बनाया गया है। इससे पहले वे एसआईटी के प्रभारी थे। विशेष डीजी प्रशिक्षण तनुजा श्रीवास्तव को डीजी नियमावली एवं नियमावली के साथ विशेष जांच शाखा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एडीजी प्रशिक्षण के पद पर तैनात डॉ. संजय एम. तर्डे को डीजी के पद पर प्रोन्नत कर दूरसंचार शाखा की जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा एडीजी रैंक के अफसरों के ट्रांसफर का इंतजार कर रहे दीपेश जुनेजा को एडीजी प्रॉसिक्यूशन के तौर पर नई पोस्टिंग मिली है। सुनील कुमार गुप्ता को एडीजी दूरसंचार के पद से हटाकर प्रशिक्षण निदेशालय भेजा गया है। एडीजी प्रशासन एडीजी नीरा रावत, एडीजी अभियोजन आशुतोष पांडेय को स्टेट एसआईटी भेजा गया है। मुरादाबाद में तैनात जय नारायण सिंह डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी

एडीजी रेलवे बनाया गया है। एडीजी ट्रैफिक अनुपमा कुलश्रेष्ठ को 1090 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एसके भगत से रेलवे का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है। उनके पास भवन और कल्याण का प्रभार है। एडीजी अमित चंद्रा को मुरादाबाद में एडीजी पीटीसी के पद से स्थानांतरित कर एडीजी डॉ. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-बॉलीवुड का यह सुपरस्टार मुंबई में बनवा रहे सबसे महंगा होटल, जानें पूरी डिटेल्स

आठ पुलिस अधीक्षकों की प्रतिनियुक्ति

37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर से पुलिस उप निदेशक सर्बानंद सिंह यादव उप निदेशक यातायात यूपी रमेश प्रसाद गुप्ता पुलिस अधीक्षक एसओ से एडीजी मेरठ जोन पुलिस अधीक्षक सूचना मुख्यालय राजेश कुमार यादव उप सेना प्रमुख 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम थाना बबिता साहू, पुलिस अधीक्षक, दक्षिणांचल, आगरा, पुलिस अधीक्षक (प्रशासन), पुलिस मुख्यालय, लाल साहब यादव, उप सेना प्रमुख, 44वीं वाहिनी, पीएसी, मेरठ, पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंधान, ओम प्रकाश यादव, पुलिस अधीक्षक एडीजी, बरेली जोन के एसओ, सेना प्रमुख एसएसएफ महात्मा प्रसाद, पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक संगठन, पुलिस अधीक्षक एससीआरबी और डॉ. भीम प्रिया अशोक को पुलिस अधीक्षक, खाद्य प्रकोष्ठ यूपी भेजा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें