बिहार में चली तबादला एक्सप्रेसः 36 आईएएस और 26 आईपीएस का हुआ ट्रांसफर

0
57

 

Transfer of 36 IAS and 26 IPS

पटना: बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने शनिवार को कुल 36 आईएएस और 26 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। राज्य सरकार ने पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया, औरंगाबाद, मधेपुरा, छपरा, कैमूर, शेखपुरा और सीवान के जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया है।

राज्य सरकार ने गृह विभाग में तैनात संयुक्त सचिव दिनेश कुमार राय को पश्चिम चंपारण जिले का नया डीएम नियुक्त किया है। पश्चिमी चंपारण के वर्तमान जिलाधिकारी कुंदन कुमार को पूर्णिया का डीएम बनाया गया है। कैमूर के डीएम नवदीप शुक्ला को वहां से स्थानांतरित कर बिहार सरकार के पशुपालन विभाग का निदेशक बनाया गया है। सहरसा के डीएम आनंद कुमार का भी तबादला कर पंचायती राज विभाग में निदेशक बनाया गया है। सीवान के डीएम अमित कुमार पांडेय को सीवान से हटाकर खगड़िया का नया डीएम बनाया गया है।

औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल का तबादला कर उन्हें पूर्वी चंपारण का नया डीएम बनाया गया है। मधेपुरा के डीएम श्याम बिहारी मीणा को बिहार सरकार के योजना एवं प्रशिक्षण निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है और उन्हें अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पूर्णिया के डीएम सुहर्ष भगत का तबादला औरंगाबाद कर दिया गया है। बक्सर के डीएम अमन समीर को बक्सर से हटाकर छपरा का नया डीएम बनाया गया है।

शेखपुरा डीएम सावन कुमार को वहां से स्थानांतरित कर कैमूर डीएम बनाया गया है। अरवल की डीएम जे। प्रियदर्शिनी को शेखपुरा का नया डीएम बनाया गया है। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात वर्षा सिंह को अरवल का नया डीएम बनाया गया है। शिवहर के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता का तबादला कर उन्हें सीवान का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

बिहार सरकार में प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश को कटिहार का नया डीएम बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव अंशुल अग्रवाल को बक्सर का नया डीएम बनाया गया है। पशुपालन निदेशक विजय प्रकाश मीणा को बिहार सरकार में मधेपुरा का नया डीएम बनाया गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक वैभव चौधरी को सहरसा का जिलाधिकारी बनाया गया है।

आबकारी आयुक्त सह निबंधन महानिदेशक बी. कार्तिकेय धनाजी का तबादला कर दिया गया है। उन्हें बिहार शिक्षा परियोजना के परियोजना निदेशक के साथ राज्य परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। विनोद सिंह गुंजियाल को निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सचिव बनाया गया है। उन्हें बीपार्ड का ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी बनाया गया है। छपरा नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है। सीमा त्रिपाठी को राज्य परिवहन आयुक्त के पद से हटाकर कला, संस्कृति एवं युवा विभाग में विशेष सचिव लगाया गया है। कंवल तनुज एमडी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम को विशेष सचिव पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बनाया गया है। योजना एवं प्रशिक्षण निदेशक अरुण कुमार ठाकुर को आपदा प्रबंधन विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है।

बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद बिहार सरकार ने भी कई जिलों के एसपी समेत बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सरकार ने सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, सहरसा, रोहतास के एसपी भी बदले हैं। चर्चित आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह को सहरसा के एसपी के पद से हटाकर बीएमपी का कमांडेंट बनाया गया है। राज्य सरकार ने कुल 26 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।

राज्य सरकार ने सीतामढ़ी के एसपी हरकिशोर राय को बीएमपी 16 के कमांडेंट के पद पर स्थानांतरित किया है। उनके पास बीएमपी 14 का अतिरिक्त प्रभार भी होगा। मनोज कुमार तिवारी को सीतामढ़ी का नया एसपी बनाया गया है, उन्हें बीएमपी 8 के कमांडेंट के पद पर तैनात किया गया है। वैशाली के एसपी मनीष को सीआईडी ​​में एसपी बनाया गया है। रवि रंजन कुमार को वैशाली का नया एसपी बनाया गया है। वह बीएमबी 12 में पदस्थ थे। सुपौल के एसपी डी अमरकेश को पश्चिम चंपारण एसपी के तौर पर ट्रांसफर किया गया है। डीआईजी-13 कमांडेंट शैशव यादव को सुपौल का नया एसपी बनाया गया है। सहरसा में एसपी के पद पर तैनात चर्चित अधिकारी लिपि सिंह को बीएमपी-2 डिहरी का कमांडेंट बनाया गया है। उपेंद्र नाथ वर्मा को सहरसा के एसपी के पद पर तैनात किया गया है, उन्हें पश्चिम चंपारण के एसपी के रूप में तैनात किया गया है। पटना के ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में ईआरएसएस का एसपी बनाया गया है। पूरन कुमार झा को पटना का नया ट्रैफिक एसपी बनाया गया है।

गया सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद को कमांडेंट बीएमपी-12 बनाया गया है। आरा सदर के एसडीपीओ हिमांशु को गया का सिटी एसपी बनाया गया है। बाढ़ के एसडीपीओ अरविंद प्रताप सिंह को सिटी एसपी मुजफ्फरपुर बनाया गया है। पुष्कर आलम, कमांडेंट, बीएमपी 16 को कमांडेंट, बीएमपी 3 बोधगया बनाया गया है। पदस्थापना के इंतजार में हिमांशु शंकर द्विवेदी को बीएमपी-11 जमुई का कमांडर बनाया गया है। सीआईडी ​​में तैनात तौहीद परवेज को बीएमपी 6 मुजफ्फरपुर में कमांडेंट बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय ने एआईजी रमन कुमार चौधरी को जमालपुर रेलवे पुलिस का एसपी नियुक्त किया है। बीएमपी 6 मुजफ्फरपुर के कमांडेंट विशाल वर्मा को एआईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। हृदयकांत कमांडेंट बीएमपी 2 डेहरी को कमांडेंट बीएमपी 8 बेगूसराय बनाया गया है। नवजोत सिमी एसडीपीओ डेहरी रोहतास को एसपी कमजोर वर्ग एवं महिला प्रकोष्ठ सीआईडी ​​बनाया गया है।

पटना के 3 एसडीपीओ बदले सरकार ने पटना के तीन एसडीपीओ बदले हैं। गया एएसपी भरत सोनी को बाढ़ का एसडीपीओ बनाया गया है। मोतिहारी के चकिया के एसडीपीओ शरथ आरएस अब पटना सिटी के एसडीपीओ होंगे। वहीं रजौली, नवादा के एसडीपीओ विक्रम सिहाग अब फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)