RAS transfer: राजस्थान में चुनाव से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 25 RAS अफसर इधर से उधर

34
police-officers-transfer-in-madhya-pradesh

ras-transfer

जयपुरः राजस्थान में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। 24 अप्रैल से शुरू होने वाले महंगाई राहत कैंप से ठीक पहले गहलोत सरकार ने 25 आरएएस अफसरों तबादला (RAS transfer) कर दिया गया है। साथ ही सभी अधिकारियोंको तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य संभालने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। तबादला सूची में 6 अतिरिक्त जिला कलेक्टर और 6 उपखण्ड अफसरों का नाम भी सूची में हैं।

शनिवा रात कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक गोपाल लाल बिरधा का अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर,केसर लाल मीणा का आयुक्त नगर निगम बीकानेर, अनीता मीणा का आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन उप शासन सचिव जयपुर, चेतन चौहान का रजिस्टार राजस्थान संस्कृत विद्यालय जयपुर, बीना महावर का अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर भरतपुर, ओमप्रकाश विश्नोई प्रथम का अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट फलोदी जोधपुर, वीरेंद्र सिंह चौधरी का जिला कलेक्टर सीलिंग न्यायालय बूंदी तबादला किया गया है।

ये भी पढ़ें..Amritpal Singh: गिरफ्तारी के साथ ही अमृतपाल की ये खतरनाक ‘तमन्ना’ रह गई अधूरी

इन अधिकारियों के भी बदले कार्यक्षेत्र

इसके अलावा अंबालाल मीणा का विशेष अधिकारी जयपुर शहर परिवहन सेवा लिमिटेड जयपुर,चांदमल वर्मा का निदेशक स्थानीय निकाय विभाग जयपुर, देवेंद्र कुमार जैन का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अध्यक्ष जिला क्रम समन्वय एवं परियोजना अधिकारी मांडा बीकानेर, अब्बू खान का रजिस्ट्रार हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर,राजेंद्र सिंह चुंडावत का जिला आबकारी अधिकारी पाली, शिवपाल जाट का मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद कम अध्यक्ष जिला कार्यक्रम समन्वयक इजीएस एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा बाड़मेर, राजकुमार कुशवाहा का अध्यक्ष जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट धौलपुर ट्रांसफर किया गया है।

इसके साथ ही सुशील वर्मा का अतिरिक्त जिला कलेक्टर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर बीकानेर, डॉक्टर पूजा सक्सेना का जिला रसद अधिकारी पाली, मुकेश कुमार मीणा सेकंड का उपखंड अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी सहरिया विकास परियोजना शाहबाद बारां, हर्षित वर्मा का आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर, मनीष कुमार का आयुक्त नगर परिषद अलवर, रामजी भाई कलवी विकास खंड अधिकारी गुडामालानी बाड़मेर,मनीषा लेघा का उपखंड अधिकारी भिनाय अजमेर।

सुरेश चौधरी का दबादला किया गया निरस्त

प्रमोद कुमार का उपखंड अधिकारी बायतु बाड़मेर, मोनिका सामोर का उपखंड अधिकारी भदेसर चितौड़गढ़, छत्रपाल चौधरी खंड अधिकारी सावर अजमेर, शिवा चौधरी का उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर श्रीगंगानगर तबादला कर दिया गया है। जबकि सुरेश चौधरी का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजमेर विकास प्रबंधन प्राधिकरण जयपुर के पद पर किया गया तबादला (RAS transfer) तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)