Tuesday, October 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeराजस्थानचुनाव से पहले पुलिस महंकमे में बड़ी सर्जरी, बड़े पैमाने पर हुआ...

चुनाव से पहले पुलिस महंकमे में बड़ी सर्जरी, बड़े पैमाने पर हुआ IPS अफसरों का तबादला

ips-tranfar

Rajasthan IPS Transfer: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बड़े पैमाने पर भारतीय पुलिस सेवा ( IPS) अधिकारियों का तबादला किया है। इस दौरान राज्य सरकार के निर्देश पर 20 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। इसके पीछे चुनाव की समीकरणों को भी जोड़कर देखा जा रहा है। राज्यपाल के आदेश से संयुक्त शासन सचिव ने तबादलों की सूची जारी की है। जारी की सूची के अनुसार प्रीति चंद्रा को उप महानिरिक्षक आर्म्ड बटालियन जयपुर, राजकुमार गुप्ता को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा जयपुर, आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, ओमप्रकाश को उप महानिरिक्षक एसडीआरएफ जयपुर बनाया गया है ।

ये भी पढ़ें..MP Assembly Elections 2023: आप ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, ममता मीणा को चाचौड़ा से दिया टिकट

इसके अलावा पूजा अवाना को पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर, देवेंद्र कुमार विश्नोई को पुलिस अधीक्षक झुंझुंनूं, श्याम सिंह को पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, आदर्श सिद्धू को कमांडेट 12वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली,नारायण टोगस को पुलिस उपायुक्त जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जयपुर,कृष्णचंद को पुलिस अधीक्षक शाहपुरा, लक्ष्मण दास को पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम जयपुर, राजेश कुमार यादव को पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी व मनीष त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक केकड़ी बनाया गया।

जबकि हनुमान प्रसाद मीणा को पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर, राजेश कुमार कांवट को पुलिस आयुक्त क्राइम पुलिस आयुक्तालय जयपुर, नरेंद्र कुमार मीणा को पुलिस अधीक्षक दूदू, रमेश मौर्य को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर, राजेंद्र कुमार मीणाा को पुलिस उपायुक्त क्राइम जोधपुर, सुजीत शंकर को सहायक पुलिस अधीक्षक चौमूं जयपुर ग्रामीण और सुनील कुमार को कमांडेट 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर लगाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें