spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपंचायत चुनाव से पहले 15 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण

पंचायत चुनाव से पहले 15 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण

लखनऊः प्रदेश शासन ने पंचायत चुनाव से पहले 15 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक राजकमल यादव को जिलाधिकारी बागपत के पद पर तैनाती दी गयी है। वंदना वर्मा को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, प्रतीक्षारत आईएस शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, डॉक्टर काजल को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा के पद पर तैनाती मिली है।

यह भी पढ़ें-सचिन बोले- पिच पर दरार से नहीं, काबिलियत से इन-कटर फेंकते हैं सिराज

वहीं शकुंतला गौतम जिलाधिकारी बागपत को निदेशक स्थानीय निकाय बनाया गया। प्रीति शुक्ला आयुक्त विंध्याचल मंडल को स्थानांतरित कर सचिव खाद्य एवं रसद विभाग बनाया गया है। योगेश्वर राम मिश्रा को विंध्याचल मंडल का मंडल आयुक्त और मनीष कुमार वर्मा को जिलाधिकारी जौनपुर बनाया गया। गौरव दयाल को कमिश्नर अलीगढ़ का चार्ज मिला, अमित कुमार गुप्ता मंडलायुक्त आगरा, संजय कुमार सचिव वित्त विभाग बनाए गए।

विकास गोठवाल को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर भेजा गया है। जबकि उनके स्थान पर अनिल कुमार तृतीय को जल निगम का प्रबंध निदेशक एवं सचिव नगर विकास के पद पर भेजा गया। दिनेश कुमार द्वितीय को जौनपुर डीएम से हटाकर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा में तैनाती दी गयी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें