प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

11 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, छह जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले

लखनऊः उत्तर प्रदेश में रविवार को 11 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया। इसमें छह जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले गये हैं। रविवार को जिन आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है, उनमें अनिल कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी से हटाकर उन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी लखनऊ अनुभाग में भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे बुलंदशहर के पुलिस उप महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, श्लोक कुमार को रायबरेली एसपी से हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर भेजा है।

आलोक प्रियदर्शी को पुलिस अधीक्षक अम्बेडकर नगर से रायबरेली का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। अजीत कुमार सिन्हा को पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर से पुलिस अधीक्षक अम्बेडकर नगर, तेज स्वरुप मिश्रा को पुलिस अधीक्षक कार्मिक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक कार्यालय से पुलिस अधीक्षक कानपुर आउटर भेजा गया है। इसी क्रम में श्रीपति मिश्रा को एसपी देवरिया से पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय से भेजा गया है।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि,...

संकल्प शर्मा को कानपुर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट से हटाकर पुलिस अधीक्षक देवरिया बनाया गया है। शुभम पटेल को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़ से हटाकर हमीरपुर का नया पुलिस कप्तान के पद पर नयी तैनाती मिली है। अशोक कुमार राय को पुलिस अधीक्ष मैनपुरी से पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। कमलेश दीक्षित को पुलिस अधीक्षक से हटाकर मैनपुरी का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…