Friday, October 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeप्रदेशइस तारीख से रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, ब्लाॅक लेकर किये जायेंगे रेल...

इस तारीख से रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, ब्लाॅक लेकर किये जायेंगे रेल मार्ग दोहरीकरण के कार्य

train
train

मुंबई: रेल यात्री कुछ दिन तक दौंड-निजामाबाद डेमू व निजामाबाद-डेमू की यात्रा नहीं कर पाएंगे। दरअसल सोलापुर मंडल के दौंड-मनमाड रेलमार्ग के कोपरगांव व कान्हेगांव स्टेशनों के बीच ब्लाॅक लेकर रेल मार्ग दोहरीकरण के कार्य किये जाएंगे। जिस कारण 21 से 28 जनवरी तक दौंड-निजामाबाद डेमू (11409) व 22 से 30 जनवरी तक निजामाबाद-पुणे डेमू (11410) रद्द रहेंगी। इनके अलावा 26-27 जनवरी को कोल्हापुर से रवाना होने वाली कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस (11039) तथा दिनांक 28-29 जनवरी को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस (11040) भी रद्द रहेगी।

इसी प्रकार 27 जनवरी को हजरत निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी हजरत निजामुद्दीन-यशवंतपुर (12630), हजरत निजामुद्दीन-वास्को गोवा (12780) तथा वास्को से रवाना होने वाली गाड़ी वास्को-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12779) परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर- मक्सी-नागदा-रतलाम- वडोदरा-वसई रोड-पनवेल- कर्जत-लोनावला पुणे होकर चलेगी। इसी तरह 26 जनवरी को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी हावड़ा-पुणे (12130), 27 जनवरी को हटिया से रवाना होने वाली हटिया-पुणे एक्सप्रेस (22846) नागपुर से परिवर्तित मार्ग नागपुर- बल्लारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद- वाडी-दौंड होकर चलेगी।

ये भी पढ़ें..घटिया सड़क निर्माण के खिलाफ सोनभद्र में किया गया विशाल विरोध…

27 जनवरी को दानापुर से रवाना होने वाली गाड़ी दानापुर-पुणे (12150), 28 जनवरी को पुणे से रवाना होने वाली हावड़ा- पुणे एक्सप्रेस (12221) तथा गाड़ी संख्या पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस (15030) परिवर्तित मार्ग पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड होकर चलेगी। इसी प्रकार 28 जनवरी को पुणे से चलने वाली गाड़ी संख्या पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय 17.20 के स्थान पर 23.20 बजे रवाना होगी तथा गाड़ी संख्या 12113 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय 17.35 के स्थान पर 23.35 बजे रवाना होगी। जबकि गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजादहिंद एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय 18.35 के स्थान पर 23.55 बजे रवाना होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें