पश्चिम रेलवे : नाॅन-इंटरलाॅकिंग के कारण आज से डायवर्ट होंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

0
64
indian-railways
These trains will be diverted from today due to non-interlocking

मुंबई: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर खंड के देवबंद स्टेशन पर देवबंद-रुड़की नई लाइन और अप कॉमन लूप लाइन शुरू करने के संबंध में देवबंद स्टेशन पर 23 फरवरी से 2 मार्च तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें डायवर्ट की जाएंगी। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डायवर्ट होने वाली ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

22 फरवरी और 01 मार्च की ट्रेन संख्या 22917 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली शाहदरा-नोली-शामली-टपरी जंक्शन के रास्ते चलेगी। 24 फरवरी की ट्रेन संख्या 19565 ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-दिल्ली शाहदरा-नोली-शामली-टपरी जंक्शन के रास्ते चलेगी। 26 फरवरी की ट्रेन संख्या 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली शाहदरा-नोली-शामली-टपरी जंक्शन के रास्ते चलेगी। 26 फरवरी और 27 फरवरी की ट्रेन संख्या 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली-पानीपत जंक्शन-अंबाला कैंट के रास्ते चलेगी।

ये भी पढ़ें..Holi Special Train: यात्रीगण ध्यान दें, होली पर इन रूटों पर…

इसी प्रकार 27 फरवरी की ट्रेन संख्या 22660 योग नगरी ऋषिकेश-कोचुवेली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अम्बाला कैंट-पानीपत जंक्शन-नई दिल्ली-हजरत निजामुद्दीन के रास्ते चलेगी। 28 फरवरी की ट्रेन संख्या 14310 देहरादून-उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया टापरी जं.-शामली-दिल्ली शाहदरा-तिलक ब्रिज-हजरत निजामुद्दीन के रास्ते चलेगी। 28 फरवरी की ट्रेन संख्या 12911 वलसाड-हरिद्वार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन-तिलक ब्रिज-दिल्ली शाहदरा-शामली-टपरी जंक्शन के रास्ते चलेगी। 28 फरवरी की ट्रेन संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली-पानीपत जंक्शन-अंबाला कैंट के रास्ते चलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)