धमतरी (Dhamtari): लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में हुआ।
कलेक्टर ने कहा कि मतदान केन्द्र की सम्पूर्ण जिम्मेदारी आप सभी की है। आप सभी प्रशिक्षण के दौरान दी गई छोटी से छोटी जानकारी को गंभीरता से समझें और यदि कोई समस्या हो तो दोबारा पूछें, ताकि मतदान के दिन अपनी जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वहन कर सकें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: Korba: बढ़ई के घर वन विभाग का छापा, सवा लाख रुपये की बेशकीमती लकड़ी बरामद
प्रशिक्षण में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर सेक्टर पदाधिकारियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना, जोनल मजिस्ट्रेट प्लान तैयार करना, संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान करना, चुनाव पूर्व शिकायतों पर ध्यान देना, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर ध्यान देना, निरोधात्मक कार्रवाई के बारे में बताया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)