Home उत्तर प्रदेश Lucknow: चारबाग जंक्शन पर कम होगा लोड, यात्रियों की बढ़ेंगी सुविधाएं

Lucknow: चारबाग जंक्शन पर कम होगा लोड, यात्रियों की बढ़ेंगी सुविधाएं

load-will-be-reduced-at-lucknow-charbagh-junction

Lucknow: Charbagh Railway Station और Lucknow Junction पर Trains और यात्रियों का दबाव कम करने के लिए शहर के आउटर इलाकों में स्थित रेलवे स्टेशनों को विकसित किया जाएगा। इनमें मल्हौर, आलमनगर, मानकनगर, ट्रांसपोर्टनगर व उतरेटिया स्टेशन शामिल हैं।

दिशावार ट्रेनों का होगा संचालन

इन स्टेशनों से दिशावार Trains का संचालन किया जाएगा। इन स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने के साथ ही यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। डायरेक्शनल तौर पर विकसित होने वाले इन Stations से दिशावार Trains चलाई जाएंगी। उदाहरण के तौर पर आलमनगर से बरेली के रास्ते मुरादाबाद रूट की Trains को, मानकनगर से कानपुर के रास्ते दिल्ली रूट की ट्रेनों को, मल्हौर व उतरेटिया से वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर रूट की ट्रेनों को संचालित करने की योजना है।

डायरेक्शनल स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। चारबाग व जंक्शन पर टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों को इन स्टेशनों से चलाया जाएगा, साथ ही इन स्टेशनों पर लंबी दूरी की ट्रेनों को स्टॉपेज दिया जाएगा। यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, वाटर वेंडिंग मशीनें, ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी। चारबाग राजधानी लखनऊ का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। यहां से प्रतिदिन 257 ट्रेनों का आवागमन होता है और करीब सवा लाख यात्री रोजाना आते हैं, साथ ही लखनऊ जंक्शन पर भी यात्रियों का खासा लोड है। ऐसे में इन दोनों स्टेशनों का लोड कम करने के लिए ऑपरेटिंग विभाग ने योजना तैयार की है।

टूरिस्ट कोच में नहीं ले जा सकेंगे सिलेंडर

रेलवे की टूरिस्ट बोगियों में रसोई गैस सिलेंडर ले जाने पर रोक लगा दी गयी है। यात्रियों को बुकिंग के दौरान इसका शपथ पत्र देना होगा। इसके साथ ही आईआरसीटीसी से ही खान-पान की बुकिंग करनी होगी। बीते वर्ष अगस्त माह में चेन्नई में हुए एक टूरिस्ट कोच हादसे को लेकर यह एहतियात बरती गई है। लखनऊ जंक्शन से चेन्नई जाने वाली ट्रेन 16094 चेन्नई एक्सप्रेस में एक टूरिस्ट कोच जोड़ा गया था। इसकी बुकिंग सीतापुर की टूर एंड ट्रैवेल्स कम्पनी ने की थी।

कोच में 65 यात्री थे। चेन्नई पहुंचने पर पर्यटकों के लिए खाना पकाते समय सिलिंडर में आग लग गई। इस हादसे में कई पर्यटकों की मौत हो गयी थी। जांच रिपोर्ट में आरपीएफ से लेकर रेलवे प्रशासन और टूरिस्ट कोच की बुकिंग करने वाले आईआरसीटीसी को बदलाव करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके आईआरसीटीसी ने टूरिस्ट कोच में गैस सिलिंडर ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। टूरिस्ट कोच बुकिंग के दौरान इसका एक शपथ पत्र भी देना होगा।

रेलवे ट्रैक की निगरानी करेगी कार

अब रेलवे ट्रैक की निगरानी कार करेगी। आरडीएसओ ने इस कार का निर्माण किया है। यह सड़क के साथ रेलवे ट्रैक पर भी दौड़ाई जा सकेगी। इस कार के जरिए ट्रैक में आने वाली खामियों को पकड़ने में आसानी होगी। अभी ट्रैक की जांच में ट्रॉली का इस्तेमाल किया जाता है। इसे रेलकर्मी चलाते हैं और इससे काफी समय लग जाता है। आरडीएसओ की ओर से बनाई गई कार से 200 किमी तक की रफ्तार से ट्रैक की निगरानी हो सकेगी। यह कार इंटीगे्रटेड ट्रैक माॅनीटरिंग सिस्टम बोर्ड के लिए बनाई गई है। इसमें लेजर सेंसर, हाईस्पीड कैरमे, लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग, इनकोडर, एक्सेलेरोमीटर और जीपीएस लगाए गए हैं, जल्द ही इस कार से ट्रैक की निगरानी शुरू होगी।

3,000 नई बसों के लिए मिले 1,000 करोड़

परिवहन निगम के बेड़े में 3,000 नई बसें शामिल की जाएंगी। बसों की खरीद के लिए कैबिनेट से 1,000 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। इस बजट से पुरानी बसों को बेड़े से हटाकर नई बसों को शामिल किया जाएगा। महाकुंभ में भी इन बसों का इस्तेमाल किया जाएगा। परिवहन निगम की ओर से अनुपूरक बजट में मिले 1,000 करोड़ रुपए को स्वीकृत करने का प्रस्ताव भेजा था। महाकुंभ की तैयारियों में लगे परिवहन निगम को नई बसों की आवश्यकता थी। इसके लिए परिवहन निगम की ओर से 3,000 नई बसों की खरीद के लिए बजट मांगा गया था। प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि प्रस्ताव स्वीकृत होने से नई बसों की खरीद की जा सकेगी।

परिवहन निगम लंबे समय से नई बसों की खरीद के लिए बजट का इंतजार कर रहा था, वहीं बलिया में नए बस अड्डे के निर्माण का भी प्रस्ताव कैबिनेट में भेजा गया था। इस प्रस्ताव को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है। परिवहन निगम अब जल्द ही बस अड्डा बनाने के लिए जमीन की खरीद करेगा। बस अड्डा बनाने के लिए पांच हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गयी है। महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम 200 इलेक्ट्रिक बसें व 350 शटल बसें संचालित करेगा।

यह भी पढ़ेंः-Maha Kumbh 2025 : चलेंगी Special Trains, ऐसे होगी बुकिंग

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट की 35 इलेक्ट्रिक बसें महाकुंभ के लिए रवाना होंगी। नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से महाकुंभ के लिए 200 ई-बसों का संचालन किया जाएगा। प्रयागराज में 50 इलेक्ट्रिक बसें हैं, जबकि 150 बसों को अन्य शहरों से मंगाया जाएगा। इनमें लखनऊ के अलावा कानपुर से 75, आगरा से 40 बसें महाकुंभ जाएंगी। प्रत्येक 50 बस के लिए एक चार्जिंग स्टेशन बनाया जा रहा है। ऐसे में तीन चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे जबकि 50 बसों की चार्जिंग का पहले से ही प्रबंध है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version