देश Featured

Himachal Pradesh Election: चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को दी ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी

ऊना: हिमाचल विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत रविवार को ऊना जिले के विधानसभा क्षेत्रों हरोली, ऊना तथा गगरेट के अंतर्गत चुनाव ड्यूटी पर तैनात 1800 कर्मचारियों को चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण का प्रथम पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा ने चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों से आहवान किया कि वे अपनी ड्यूटी को पूर्ण निष्ठा व कर्तव्य से निभाएं।

ये भी पढ़ें..Diwali को लेकर बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस...

ऊना विधानसभा क्षेत्र के लिए राजकीय महाविद्यालय, ऊना में प्रथम पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया जिसमें चुनाव ड्यूटी से जुड़े लगभग 600 कर्मचारियों ने भाग लिया। एसडीएम डॉ निधि पटेल ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का ईवीएम व वीवीपैट के अतिरिक्त चुनाव से संबंधित अन्य दस्तावेजों के बारे में जागरुक किया।

इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र हरोली में एसडीएम विकास शर्मा ने चुनाव से जुड़े 600 कर्मचारियों और एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम ने 600 कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी के निर्वहन को लेकर आवश्यक जानकारी दी। इस दौरान मास्टर ट्रेनरर्ज के माध्यम से ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के संचालन का प्रेक्टिल अभ्यास कराया गया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…