
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के मझमा इलाके में शुक्रवार को बारामूला-बनिहाल खंड पर एक ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। रेलवे के एक अधिकारी इस हादसे की जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि ट्रेन आज सुबह रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद मझमा में पटरी से उतर गई। हालांकि इस में सभी यात्री सुरक्षित हैं और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..अब बूस्टर डोज के रूप में लगा सकेंगे Covax, बाजार में जल्द उपलब्ध होगी वैक्सीन
मिली जानकारी के मुताबकि ट्रेन बारामूला से बनिहाल जा रही थी। सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनट के आसपास की घटना बताई जा रही है। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। हालांकि मार्ग पर ट्रेन सेवाएं फिलहाल के लिए बंद कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि आखिरी बोगी जिले के मजाहामा में पटरी से उतर गई। यह बोगी खाली जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
गौरतलब है कि इस साल यह दूसरा सड़क हादसा है। इससे पहले राजस्थान के पाली जिले के 2 जनवरी की सुबह बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर हो गए थे। इस भीषण ट्रेन हादसे में 26 यात्री घायल हो गए थे। वहीं रेल मंत्री ने गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए जबकि अन्य घायलों को 25-25 हजार का मुआवजा देने का भी ऐलान किया गया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)