Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़राजस्थान में ट्रेन हादसा: सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 14 बोगियां हुई बेपटरी, देखें...

राजस्थान में ट्रेन हादसा: सूर्यनगरी एक्सप्रेस की 14 बोगियां हुई बेपटरी, देखें हादसे की खौफनाक तस्वीरें

पालीः राजस्थान के पाली एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां सोमवार तड़के सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना रजकियावास-बोमदरा रेल खंड के बीच तड़के तीन बजकर 27 मिनट पर हुई। बताया जा रहा है कि ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से जोधपुर जा रही थी। इस हादसे में 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। वहीं इस हादसे की खौफनाक तस्वीरें भी सामने आई है। गनीमत यह रही इस हादसे में ज्यादा क्षति नहीं हुई। उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जोधपुर से दुर्घटना राहत ट्रेन रवाना की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें..New Year 2023: नए साल के पहले दिन सड़क हादसों में 30 से ज्यादा लोगों की मौत, दर्जनों घायल

एक यात्री ने बताया- ‘मारवाड़ जंक्शन से प्रस्थान करने के पांच मिनट के भीतर ट्रेन के अंदर कंपन की आवाज हुई और 2-3 मिनट बाद ट्रेन रुक गई। हम नीचे उतरे और देखा कि कम से कम आठ स्लीपर क्लास के डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे। 15-20 मिनट के भीतर एंबुलेंस आ गई।’ मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों के जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने की उम्मीद है।

महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे और अन्य अधिकारी जयपुर मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने से 14 डिब्बे प्रभावित हुए हैं।बताया जा रहा रहा है कि इस हादसें में 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। जबकि फंसे हुए यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है, ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें