Home मनोरंजन विवाह 3 का ट्रेलर रिलीज, मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिंटू और...

विवाह 3 का ट्रेलर रिलीज, मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिंटू और आम्रपाली दुबे

Trailer release Vivah 3 Amrapali Dubey roles

लखनऊः विवाह और विवाह-2 की सफलता के बाद निर्माता निशांत उज्जवल और युवा सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म विवाह 3 (Vivah 3) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म “विवाह 3” का ट्रेलर यशी फिल्म्स अभय सिन्हा और रेनू विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट ने प्रस्तुत किया। इसके साथ ही भोजपुरी बॉक्स ऑफिस की धड़कनें बढ़ गई हैं। फिल्म का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है और यह दर्शकों को आकर्षित करने वाला है। इस फिल्म में जहां सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू और आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में हैं, वहीं एक बार फिर इस फिल्म को निशांत उज्जवल ने प्रोड्यूस किया है।

कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर का रन टाइम साढ़े तीन मिनट है, जिसकी शुरुआत आम्रपाली दुबे से होती है, जो एक अंधेरे जंगल में बैठी गम में डूबी नजर आती हैं और ट्रेलर का अंत गोलीबारी से होता है। फिल्म का ट्रेलर इन्हीं दो बिंदुओं के बीच केंद्रित है, जिसमें एक्शन, इमोशन, प्यार और तकरार के साथ-साथ दिल छू लेने वाला म्यूजिक और डायलॉग्स फिल्म “विवाह 3” को अलग बनाते नजर आ रहे हैं।

अक्सर देखा गया है कि जब किसी लड़की की शादी कहीं और हो जाती है तो उसका प्रेमी उसकी शादी में आ जाता है और जमकर डांस करता है। लेकिन इस फिल्म में इसका उल्टा देखने को मिलेगा। फिल्म में संजय पांडे और अवधेश मिश्रा भी अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान खींचते नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर ट्रेलर दिलचस्प है और फिल्म में क्या होगा यह जानने के लिए हम फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

भोजपुरी में फिर लौटीं पारिवारिक फिल्म

वहीं, फिल्म ”विवाह 3” को लेकर निर्माता निशांत उज्जवल ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। ऐसे में हम दर्शकों से आग्रह करेंगे कि इस पारिवारिक और सामाजिक फिल्म को अपने परिवार के साथ सिनेमाघरों में जरूर देखें। उन्होंने कहा कि एक निर्माता के तौर पर हमने पूरे समर्पण के साथ यह फिल्म बनाई है। हम फिल्म की गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं करते हैं और इसीलिए हमने एक और बेहतरीन फिल्म लाने की कोशिश की है।’

गौरतलब है कि विवाह सीरीज ने भोजपुरी फिल्मों में पारिवारिक फिल्मों का दौर वापस ला दिया था। आज भोजपुरी फिल्मों का जो दौर थिएटर से लेकर चैनल तक देखा जा रहा है, जहां एक से बढ़कर एक पारिवारिक कहानियां बन रही हैं, उसमें विवाह सीरीज की ही देन है। विवाह सीरीज को आगे बढ़ाया गया, विवाह 2 भी काफी हिट रही और अब इसी सीरीज में एक नई सीरीज विवाह 3 आई है।

यह भी पढ़ेंः-Urfi Javed: उर्फी जावेद की गिरफ्तारी का चौंकाने वाला सच आया सामने, पुलिस से पंगा लेना पड़ा भारी

गौरतलब है कि फिल्म ‘विवाह 3’ में प्रदीप पांडे चिंटू और आम्रपाली दुबे के साथ संयुक्ता राय, अवधेश मिश्रा, संजय पांडे, रोहित सिंह मटरू, सुजान सिंह, अनिता रावत, मनोज द्विवेदी, रजनीश झा, निशा सिंह, अविनाश तिवारी हैं। मुख्य भूमिका में यामिनी सिंह, अजय कुमार निरहुआ और बब्लू खान हैं। सह-निर्माता डॉ. संदीप और सुशांत उज्जवल हैं। छायांकन महेंद्र शेरला का है और गीतकार रजनीश मिश्रा, प्रफुल्ल तिवारी और अभिजीत मिश्रा हैं। एक्शन एस मल्हेश और कोरियोग्राफर मोना शेख, मनोज गुप्ता और लकी विश्वकर्मा हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version