नई दिल्लीः बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘राधे-योर मोस्ट वाॅन्टेड भाई’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सलमान ने ट्विटर के माध्यम से फिल्म का ट्रेलर फैंस के साथ साझा किया है। फिल्म का यह ट्रेलर दर्षकों का काफी पसंद आ रहा है और वह इस ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
#RadheTrailerhttps://t.co/tRc146aR8R@bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @SKFilmsOfficial @ZeeStudios_ @SohailKhan @atulreellife @ReelLifeProdn @ZeeMusicCompany @ZeeplexOfficial @ZEE5India
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 22, 2021
सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें सलमान एक बार फिर अंडरकवर कॉप राधे की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में राधे ड्रग माफिया का सफाया करता हुआ दिखायी देगा। रणदीप हुड्डा फिल्म में निगेटिव किरदार निभा रहे हैं और उनका सामना फिल्म में सलमान के साथ होगा।
यह भी पढ़ेंःउपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर…
फिल्म में दिशा पाटनी भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। उनके किरदार का नाम दीया है। इसके साथ ही फिल्म में जैकी श्राॅफ ने भी अभिनय किया है। फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है, उनके साथ सलमान की यह तीसरी फिल्म है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इन्तजार है। यह फिल्म इसी साल 13 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म सलमान खान की तरफ से फैंस को ईद का तोहफा है।