Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ का...

मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर रिलीज

मुंबईः मनोज वायपेयी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया है। इसके साथ ही अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम होने वाली इस वेब सीरीज की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। अमेजॉन प्राइम वीडियो ने इस सीरीज के ट्रेलर का लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही इसकी रिलीज की तारीख 4 जून बताई है। इस वेब सीरीज का ट्रेलर काफी दिलचस्प है।

ट्रेलर में मनोज बाजपेयी अपने चित-परिचित अंदाज में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में मनोज बाजपेयी के अलावा शारिब हाशमी, सामंथा अक्कीनेनी, प्रियामणि आदि कलाकारों की भी झलक दिखाई गई हैं। ‘द फैमिली मैन 2’ के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही ‘द फैमिली मैन 2’ की रिलीज की तारीख सामने आने के बाद से फैंस इस सीरीज को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ेंःवाराणसी में पिता-पुत्र का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, मौत…

तेलुगू सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी इस वेब सीरीज से अपना हिंदी डेब्यू करने जा रही हैं। यह वेब सीरीज साल 2019 में आई ‘द फैमिली मैन’ का दूसरा पार्ट है। राज और डीके के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में मनोज बाजपेयी के अलावा प्रियमणि, शारिब हाशमी, शरद केलकर और श्रेया धनवंतरि लीड किरदारों में नजर आएंगे। यह सीरीज अमेजॉन प्राइम पर 4 जून को रिलीज होगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें