Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड‘Adipurush’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, प्रभु श्रीराम के मानव से भगवान बनने...

‘Adipurush’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, प्रभु श्रीराम के मानव से भगवान बनने की अद्भुत कहानी

adipurush-trailer

मुंबईः प्रभास और कृति सेनन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरूष’ (Adipurush) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी अपने पसंदीदा एक्टर और एक्ट्रेस को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम और माता सीता के किरदार में देखने को बेताब हैं। रिलीज से पहले फिल्म ‘आदिपुरूष’ (Adipurush) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सनी सिंह लक्ष्मण और सैफ अली खान रावण की भूमिका में नजर आयेंगे। 4 मिनट, 20 सेकंड का ये ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। ट्रेलर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म देखने आने वाले दर्शक थियेटर में जमकर ‘जय श्रीराम’ के जयकारे लगायेंगे। ट्रेलर में श्रीराम का शालीन अंदाज और भगवान हनुमान की धमाकेदार एंट्री ने दर्शकों को मन मोह लिया है।

धमाकेदार है फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत ‘मंगल भवन अमंगल हारी…‘हनुमान चालीसा के साथ होती हैं। इसके बाद एक अलौकिक आवाज सुनने को मिलती है। जिसमें यह सुनाई दे रहा है कि ‘ये कहानी है मेरे प्रभु श्रीराम की उनकी जो मानव से भगवान बन गए। जिनका जीवन था मर्यादा का उत्सव और नाम था राघव। जिनके धर्म ने तोड़ दिया अधर्म का अहंकार गाथा उस रघुनंदन की। युग-युगांतर से जीवित है ये कहानी ‘रामायण‘ की।‘ ट्रेलर में दिखा गया है कि श्रीराम, लक्ष्मण सीता के साथ वनवास चले जाते हैं। राम और लक्ष्मण शबरी के बेर खाते हुए दिखाई देते हैं। ट्रेलर में द्रोणागिरी पर्वत को उठाने से लेकर राम-लक्ष्मण के वानरसेना के साथ राम सेतु से लंका जाने तक सब कुछ दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें..रेड ड्रेस में Shehnaaz Gill की कातिल अदाओं ने बढ़ाया इंटरनेट…

मां सीता के हरण का रोचक दृश्य

ट्रेलर में सैफ अली खान रावण की भूमिका में नजर आयेंगे। वह माता सीता यानि कृति सेनन से भिक्षा मांगते हैं। इसके बाद यह दिखाया जाता है कि माता सीता लक्ष्मण रेखा को पार कर आगे बढ़ जाती हैं। फिर शुरू होती है माता सीता को वापस लाने की जंग। लक्ष्मण के किरदार में सनी सिंह का रोल भी काफी दमदार है। फिल्म की आलोचना के बाद फिल्म के वीएफएक्स और रावण के लुक को बदला गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें