मुंबईः अभिनेता आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ‘अनेक’ का शानदार ट्रेलर मेकर्स ने शुक्रवार को जारी कर दिया है। अनेक एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आयुष्मान जेशुआ के किरदार में हैं। शुक्रवार को जारी हुए इस ट्रेलर को आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-भाषाएं अनेक, लेकिन देश का जज्बा सिर्फ एक – जीतेगा कौन? हिंदुस्तान!
फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है। ट्रेलर की शुरुआत में आयुष्मान का फिल्म में परिचय दिया गया है। ट्रेलर की शुरुआत में आयुष्मान कहते नजर आते हैं कि-कितना अच्छा लगता है सुनकर इंडिया इंडिया ! मैं इसी इंडिया के लिए काम करता हूँ, नॉर्थ ईस्ट इंडिया में..!
ये भी पढ़ें..यूक्रेन पर बढ़ रहा परमाणु हमले का खतरा, रूस ने किया…
ट्रेलर में अभिनेता क्षेत्र और भाषा के आधार बंटे भारत पर भी सवाल उठाते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है और इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल 27 मई को रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)