Home फीचर्ड कंगना रनौत के जन्मदिन पर रिलीज होगा फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर

कंगना रनौत के जन्मदिन पर रिलीज होगा फिल्म ‘थलाइवी’ का ट्रेलर

मुंबईः अभिनेत्री कंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘थलाइवी’ काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक है। वहीं फिल्म में कंगना रनौत जयललिता का किरदार निभा रही हैं। फिल्म थलाइवी इसी साल 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी। फिल्म में एमजीआर के किरदार में साउथ फिल्मों के अभिनेता अरविन्द स्वामी होंगे।

इस फिल्म में कंगना ने जयललिता का किरदार निभाने के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया था। लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया जायेगा। मंगलवार को कंगना रनौत का जन्मदिन भी है। इसकी जानकारी खुद कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। कंगना ने लिखा-थलाइवी का ट्रेलर लॉन्च होने में एक दिन बाकी है। इस एपिक बायोपिक की शूटिंग में 20 किलो वजन बढ़ाना फिर कुछ ही दिनों में कम करना ही अकेला चैलेंज नहीं था, जिसे मैंने फेस किया, कुछ घंटों में इंतजार खत्म हो रहा है, जया हमेशा के लिए आपकी होगी। फैंस को थलाइवी के ट्रेलर का बेसब्री से इन्तजार है।

यह भी पढ़ेंःकिसानों के लिए उत्तम है ‘छिड़क’ सिंचाई पद्धति

जयललिता की बायोपिक पर आधारित इस फिल्म में जयललिता के बॉलीवुड सफर से लेकर राजनीतिक सफर तक को दिखाया जायेगा। मुख्यमंत्री बनने के बाद जयललिता को सब ‘अम्मा’ कहकर सम्बोधित करते थे। फिल्म का नाम तमिल में थलाइवी और हिंदी में जया रखा गया है। यह फिल्म ए. एल विजय द्वारा निर्देशित एवं विष्णु इंदूरी और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित हैं।

Exit mobile version