Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनफिल्म 'Aakaal' के ट्रेलर ने मचाई धूम , 10 अप्रैल को सिनेमाघरों...

फिल्म ‘Aakaal’ के ट्रेलर ने मचाई धूम , 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल

Mumbai News : अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘अकाल’ (Aakaal) को लेकर सुर्खियों में हैं। खास बात यह है कि फिल्म के निर्देशन की कमान खुद गिप्पी ने संभाली है और फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। ‘अकाल’ इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके माध्यम से करण जौहर पंजाबी सिनेमा में बतौर निर्माता कदम रखने जा रहे हैं। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें गिप्पी का धांसू अवतार नजर आ रहा है। फिल्म की कहानी सिख योद्धाओं की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो दर्शकों को एक नई दिशा और साहसिकता की ओर ले जाएगी।

धर्मा प्रोडक्शंस ने शेयर किया फोटो         

‘अकाल’ में गिप्पी ग्रेवाल के अलावा निमरत खैरा, गुरप्रीत घुग्गी, प्रिंसकंवलजीत सिंह, निकितिन धीर, मीता वशिष्ठ, शिंदा ग्रेवाल और जरनैल सिंह जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर में इन सभी सितारों की झलक देखने को मिल रही है। धर्मा प्रोडक्शंस ने ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “योद्धा तूफान के बीच में पैदा होते हैं।”

ये भी पढ़ेंः- Haridwar News : दो पक्षों में खूनी संघर्ष , गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत , 1 घायल

10 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म  

यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि आप इस फिल्म को हिंदी के साथ-साथ पंजाबी भाषा में भी देख सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें